आपकी सेहत के लिए दूध काफी अच्छा माना जाता है। इसे पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं साथ ही इससे केल्शियम की कमी भी पूरी होती है। दूध आपकी सेहत को तो बहुत से फायदे देता ही है वहीं साथ ही इससे आपकी स्किन को भी बहुत सारे लाभ होते हैं। अगर आप रोजाना दूध का इस्तेमाल सही ढंग से करेंगी तो यकीन मानिए आपको किसी भी बाहरी प्रोडक्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। दूध अकेला ही आपकी स्किन पर ऐसा जादू कर देगा कि हर कोई आपकी खूबसूरती का राज पूछेगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप स्किन केयर के लिए दूध का इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं।
अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन भी एक दम दूध जैसी सफेद और सॉफ्ट हो जाए तो आपको हमारे ये बताए गए कुछ स्टेप्स करने हैं।
1. सबसे पहले तो आप एक कटोरी में 3-4 चम्मच कच्चा दूध लें
2. अब आप इसमें रूई डुबोएं और इसे चेहरे पर लगाएं। इसे ऐसा ही लगा रहने दें और चेहरे को सूखने दें
3. आपको यह एक बार नहीं बल्कि तब तक यह स्टेप दोहराना है जब तक दूध कटोरी में खत्म न हो जाए
कब करना सही
इतना सा काम करने बाद आपको चेहरे पर कुछ लगाने की जरूरत नहीं है। आप चाहे तो रोजाना इसे ट्राई करें लेकिन अगर आप इसे रात को अपनाएंगी तो आपको ज्यादा फर्क देखने को मिलेगा। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि जल्दी रिजल्ट मिलें तो रात को चेहरे पर इस तरह कच्चा दूध लगाएं।
चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के फायदे
1. क्लींजर के रूप में करे काम
2. असमान त्वचा करे दूर
3. काले घेरे करे दूर
4. त्वचा पर सनबर्न और जलन से बचाए
5. चेहरे को करे गोरा
6. मुंहासें होते हैं कम