28 MARFRIDAY2025 1:38:23 PM
Nari

शिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 7 काम, वरना आपकी पूजा हो सकती है निष्फल

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 20 Feb, 2025 05:46 PM
शिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 7 काम, वरना आपकी पूजा हो सकती है निष्फल

नारी डेस्क: महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव की उपासना और साधना का विशेष दिन होता है। इस दिन भक्तगण व्रत रखकर और विधिपूर्वक पूजा करके भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। हालांकि, कुछ गलतियां अनजाने में की जा सकती हैं, जो पूजा के फल को प्रभावित कर सकती हैं। अगर आप इस शिवरात्रि पर भगवान शिव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो इन 7 बातों का खास ख्याल रखें।

काले रंग के कपड़े पहनने से बचें

शिवरात्रि पर सफेद, पीले या हल्के रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। काले रंग को नकारात्मक ऊर्जा से जुड़ा गया माना जाता है, इसलिए इस दिन इसे पहनने से बचना चाहिए।

PunjabKesari

गलत फूल अर्पित करने से बचें

भगवान शिव को कुछ खास फूल अर्पित किए जाते हैं, लेकिन शिवरात्रि पर केतकी और केवड़ा फूल नहीं चढ़ाने चाहिए। इन फूलों को भगवान शिव के लिए अशुभ माना जाता है। इसके बजाय, सफेद फूल चढ़ाना शुभ रहता है।

तुलसी के पत्ते न चढ़ाएं

शिवरात्रि की पूजा में तुलसी के पत्तों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। तुलसी को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से जुड़ा हुआ माना जाता है, और इसे शिवलिंग पर चढ़ाना अशुभ माना गया है।

PunjabKesari

 शिवलिंग की परिक्रमा पूरी न करें

शिवरात्रि पर शिवलिंग की परिक्रमा का महत्व होता है, लेकिन इसे पूरा घेरा बनाकर नहीं करना चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार, शिवलिंग की आधी परिक्रमा करके वापस लौट जाना चाहिए, क्योंकि पूरी परिक्रमा करना अशुभ माना जाता है।

बेलपत्र का गलत उपयोग न करें

भगवान शिव को बेलपत्र बेहद प्रिय होते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि ताजे और बिना कटे-फटे बेलपत्र का ही उपयोग करें। पुराने या खराब बेलपत्र से पूजा करने का फल नहीं मिलता।

 दूध चढ़ाते समय इस धातु का ध्यान रखें

शिवलिंग पर दूध चढ़ाने की परंपरा है, लेकिन ध्यान रखें कि तांबे के बर्तन में ही दूध चढ़ाना चाहिए। कांसे के बर्तन से दूध चढ़ाना शुभ नहीं माना जाता है।

PunjabKesari

 नारियल पानी से अभिषेक न करें

शिवरात्रि पर भगवान शिव को दूध, जल, शहद, घी और दही से अभिषेक करना उत्तम होता है, लेकिन नारियल पानी से अभिषेक करना अशुभ माना जाता है। पूजा के दौरान नारियल पानी का प्रयोग न करें।

शिवरात्रि का पर्व भगवान शिव की कृपा पाने का खास अवसर होता है। इस दिन इन 7 गलतियों से बचना आवश्यक है, ताकि आपकी पूजा का फल पूरा मिल सके और भगवान शिव की कृपा प्राप्त हो सके।
 
 

 

Related News