22 DECSUNDAY2024 9:46:14 AM
Nari

टीकाकरण करवाने वाली पहली एक्ट्रेस शिल्पा, अब ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 29 Jan, 2021 12:06 PM
टीकाकरण करवाने वाली पहली एक्ट्रेस शिल्पा, अब ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

कोरोना महामारी से बचाव के लिए भारत में इसकी वैक्सीनेशन शुरू हो गई है। वहीं कई देशों के फ्रंटलाइन वाॅरियर्स को कोरोना वैक्सीन का टीका भी लगाया जा चुका है। बीते कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने वैक्सीन लगवाई थी जिसकी जानकारी और अनुभव उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ साझा किया था। कोरोना वैक्सीन लगाने वाली वह पहली बाॅलीवुड एक्ट्रेस बन गई थी। वहीं अब शिल्पा ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाई है। 

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज

शिल्पा ने इसकी जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है। शिल्पा ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'दूसरी डोज, मेरा हो गया।' 

 

इस फोटो में देखा जा सकता है कि दूसरी डोज लेने के बाद एक्ट्रेस काफी खुश हैं और वो लोगों को पाॅजिटिव रहने का भी एक तरह से संदेश दे रही हैं। 

दुबई में लगवाया था पहली डोज का टीका 

आपको बता दें शिल्पा ने दुबई में 6 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। जिसके बाद उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे अभी तक कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हुए हैं मेरे मन में थोड़ी चिंता जरूर थी लेकिन मैंने अपने परिवार, मेरी बहन से बात की और उन्होंने मुझे काफी प्रोत्साहित किया। हम सभी को इसे एक ना एक दिन तो इसे लेना ही होगा। मुझे हमेशा से यकीन था कि मैं एक बार टीकाकरण जरूर करवाऊंगी, जब इस पर स्पष्टता होगी। मुझे सिस्टम पर भरोसा है और मुझे विज्ञान पर भरोसा है।'

Related News