05 JANSUNDAY2025 7:55:58 AM
Nari

कोरोना की चपेट में आई शिखा मल्होत्रा, एक्टिंग छोड़ नर्स बन कर रही थीं मरीजों की सेवा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Oct, 2020 03:38 PM
कोरोना की चपेट में आई शिखा मल्होत्रा, एक्टिंग छोड़ नर्स बन कर रही थीं मरीजों की सेवा

कोरोना वायरस महामारी में मरीजों की मदद के लिए आगे आए कोरोना योद्धाओं को पूरा देश सलाम कर रहा है। कोरोना वाॅरियर्स ने बिना अपनी जान की परवाह किए इस वायरस की चपेट में आए मरीजों की दिन-रात सेवा की। इस संकट की घड़ी में नर्स के तौर पर मरीजों की सेवा करने वाली एक्ट्रेस शिखा मलहोत्रा कोरोना की चपेट में आ गई हैं। इस खबर के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

PunjabKesari

इस बात की जानकारी खुद शिखा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। शिखा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें एक तस्वीर में वह पीपीई किट में नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तस्वीर में शिखा अस्पताल के बिस्तर पर लेटी दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों के शेयर कर शिखा ने कैप्शन में लिखा, 'Tested Positive अभी ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही है। पोस्ट उनके लिए जो कहते हैं कोरोना कुछ नहीं। आप सभी की दुआओं ने छ: महीने तक जंग के मैदान में सलामत रखा और मुझे पूरा भरोसा है की अब भी आप सब की दुआओं से मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊंगी। अभी तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई है तो अपना व अपने प्रियजनों का ख़्याल रखें, मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ बार-बार धोना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना न भूलें। असीम प्रेम व सम्मान के लिए आभार। जय हिंद।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

*Tested Positive* #Admitted अभी oxygen की कमी महसूस हो रही है 🥺 पोस्ट उनके लिए जो कहते हैं कोरोना कुछ नहीं 😷 #serving #continuously from past 6 months with all of your best wishes and prayers 👩🏻‍⚕️🇮🇳 आप सभी की दुआएँ ने छ: महिने तक जंग के मैदान में सलामत रखा और मुझे पूरा भरोसा है की अब भी आप सब की दुआओं से ही मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊँगी 💝 अभी तक कोई vaccine तैयार नहीं हुई है तो अपना व अपने प्रियजनों का ख़्याल रखें, मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ बार बार धोना, sanitiser का इस्तेमाल करना न भूले 🙏🏻 असीम प्रेम व सम्मान के लिए आभार 🙌🏻💫 जय हिंद 🇮🇳 #coronafighternurse #shikhamalhotra #versatile #actress #coronawarriorsindia

A post shared by Shikha Malhotra (@shikhamalhotraofficial) on Oct 8, 2020 at 5:07am PDT

 

आपको बता दें शिखा पिछले छह महीनों से कोरोना वायरस की चपेट में आए मरीजों की नर्स बनकर सेवा कर रही है। इसके अलावा सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखती रहती हैं। वहीं अगर बात करें उनके एक्टिंग करियर की तो वह फैन और रनिंग शादी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है।

Related News