05 DECFRIDAY2025 10:12:44 PM
Nari

रिया के लिए फिर खड़ी हुईं शिबानी, अंकिता से बोलीं- खुद तो सुशांत के साथ रिश्ते ठीक कर नहीं पाई

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 10 Sep, 2020 03:15 PM
रिया के लिए फिर खड़ी हुईं शिबानी, अंकिता से बोलीं- खुद तो सुशांत के साथ रिश्ते ठीक कर नहीं पाई

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया की मुशिकलें अभी कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं। एक तरफ जहां आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हें लोगों से भी बहुत सी बातें सुननी पड़ रही हैं लेकिन रिया को लगातार कुछ स्टार्स का सपोर्ट मिल रहा है और इनमें अभिनेत्री-गायिका शिबानी दांडेकर का नाम भी शामिल है जो लगातार रिया के समर्थन में आवाज उठा रही हैं और अब हाल ही में शिबानी ने अंकिता पर पलटवार कर उन्हें अच्छी खरी खोटी सुनाई है। 

PunjabKesari

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट 

PunjabKesari

आपको बता दें कि हाल ही में अंकिता ने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने रिया पर कईं तरह के सवाल उठाए थे और अब इन्हीं का जवाब दिया है शिबानी ने। शिबानी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा ,' पेट्रियाकी की प्रिंसेस को मीडिया में देखने से बुरा और कुछ नहीं है। जो इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा रही हैं और जीत रही हैं, उन महिलाओं के बजाए जिन्होंने पहले इस पर लड़ाई लड़ी है।  एक यंग महिला के बारे में भद्दी बातें बोल रही हैं और उसके शर्मनाक अरेस्ट को सेलीब्रेट कर रही हैं। सिर्फ इसलिए क्योंकि मिसौजिनी से उन्हें टीआरपी और अटेंसशन मिल रही है। 

शिबानी दांडेकर का गुस्सा यही नहीं थमा बल्कि इसके आगे उन्होंने कहा, ' आपसे नफरत करने वालों को पत्र लिखने से पहले इस बात को समझ लें कि किसी के भी दिल में इतनी नफरत नहीं भरी है जितनी आपके अंदर...

ट्वीट कर भी दिया जवाब 

इतना ही नहीं शिबानी ने ट्वीट भी किया जिसमे उन्होंने अंकिता पर निशाना साधा है और ट्वीट कर कहा ,' यह महिला साफ तौर पर 2 सेकंड का शोहरत पाना चाह रही है और इसके लिए वह लगातार रिया को टारगेट कर रही है, क्योंकि वह खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते में हुई दिक्कतों को डील नहीं कर पाई थी... उन्हें ऐसा करने के लिए कहा जा रहा है।'

Related News