29 MARSATURDAY2025 11:09:14 AM
Nari

'दीदी गलतियां स्वीकार करने से कोई छोटा नहीं होता' शिल्पा शेट्टी पर शर्लिन ने कसा तंज

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 29 Aug, 2021 04:53 PM
'दीदी गलतियां स्वीकार करने से कोई छोटा नहीं होता' शिल्पा शेट्टी पर शर्लिन ने कसा तंज

बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को एडल्ट फिल्म बनाने के मामले में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वह जेल में ही बंद हैं। वहीं इस मामले में कई स्ट्रग्लिंग माॅडल्स और एक्ट्रेस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इन्हीं में एक नाम शर्लिन चोपड़ा का भी है। जो लगातार राज कुंद्रा के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी पर निशाना साध रही हैं। एक बार फिर शर्लिन ने शिल्पा पर तंज कसा है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। 

शर्लिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कहती हैं, 'हाय दीदी, हाल ही में एक रियलिटी शो के मंच पर अपने कहा कि आप जब रानी लक्ष्मी बाई जी की कहानी सुनती हैं तो गर्व से आपका सीना चौड़ा हो जाता है। आप ने ये भी कहा कि रानी लक्ष्मी बाई की कहानी रियलिटी है, इतिहास है। रानी लक्ष्मी बाई जैसी विरांगना जिन्होंने अपनी दृढ़ता, वीरता और साहस से इतिहास रचा उन्हें भारत का बच्चा-बच्चा जनता है। कुछ ब्रिटिश पासपोर्ट होल्डर्स उनके बारे में नहीं जानते। रियलिटी शो के मंच पर आपने ये भी कहा था कि उन तमाम महिलाओं को जो अपने जीवन में संघर्षों का डट कर सामना करती हैं उन्हें आप प्रणाम करती हैं।' 

 

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'क्या उन महिलाओं में वो बेबस और पीड़ित लड़कियां भी शामिल हैं जिन्होंने हिम्मत जुटाकर अलग-अलग पुलिस स्टेशन में जाकर अपने बयान दिए। जब भी मैं सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें अपलोड करती हूं तो तुरंत आपके समर्थक ये कहकर हल्ला बोल देते हैं कि मेरे द्वारा अपलोड की गई तस्वीरें फोटोशाॅप है। मैं बता दूं कि इस देश की जांच एजेंसीयां आपसे, मुझसे, आपके समर्थकों से ज्यादा पढ़ी-लिखी और समझदार हैं। तथ्यों की सत्यता की जांच करने उन्हें बखूबी आता है।' 

PunjabKesari

शर्लिन यही नहीं रुकी, 'उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, कुछ दिन पहले मैंने इंस्टाग्राम पर आपका पोस्ट पढ़ा था जिसमें आस्था की बात की गई थी। मुझे बहुत अच्छा लगा था। मेरा ये मानना है कि विश्वास एक ऐसी शक्ति है जो उजड़ी दुनिया में भी प्रकाश ला सकती है। मेरा आपसे एक निवेदन है, एक महिला होने के नाते बेबस और पीड़ित लड़कियों के प्रति थोड़ी बहुत सहानुभूति दिखाएं, जो हाथ जोड़कर न्याय की मांग कर रही हैं। उन्हें राज्य की न्याय व्यवस्था और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।' 

PunjabKesari

वीडियो शेयर कर शर्लिन ने कैप्शन में लिखा, 'हाय शिल्पा दीदी! मेरा आप से निवेदन है कि पीड़ित लड़कियों के प्रति आप थोड़ी बहुत सहानुभूति दिखाएं। अपनी गलतियों को स्वीकार करने से कोई छोटा नहीं होता।'

Related News