18 DECTHURSDAY2025 10:26:20 PM
Nari

शेफाली जरीवाला पर भूत का साया? एक पार्टी में सुनाई थी डरावनी कहानी

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 29 Jun, 2025 02:23 PM
शेफाली जरीवाला पर भूत का साया? एक पार्टी में सुनाई थी डरावनी कहानी

 नारी डेस्क: टीवी और फिल्म जगत की ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला के निधन ने सभी को हिला कर रख दिया है। लेकिन इसी बीच, एक ध्यान खींचने वाला पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने अपनी भूतों से जुड़ी डरावनी घटना सुनाई थी। उनका यह खुलासा अगस्त 2024 में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट पर किया गया था।

पार्टी में अचानक हुआ अजीब अनुभव

शेफाली बताती हैं कि एक बार वह अपने पति पराग त्यागी के साथ किसी दोस्त की पार्टी में गई थीं। वह सुंदर बालकनी में आराम से बैठी थीं, तभी एक दोस्त बार-बार पूछने लगा कि “तुमने चश्मा क्यों पहना है?” लेकिन जब देखा गया तो उनके पास चश्मा नहीं था। उस वक्त सबने सोचा कि शायद दोस्त ड्रिंक के नशे में होगा।

कुछ ही समय बाद, शेफाली को याद आया कि वे 20–25 लोगों की भीड़ के बीच थीं, लेकिन क्या हुआ, उन्हें बिल्कुल याद नहीं। पराग तुरंत उन्हें हनुमान मंदिर ले गए और वहाँ हनुमान चालीसा पढ़कर सम्हाला, तभी हालात सामान्य हुए।

आवाज बदलना और डरावनी चिल्लाहट

शेफाली ने बताया कि किसी ने उन्हें खाने के लिए जगाया, तब वे उठीं- लेकिन आवाज अचानक पुरुषों जैसी मजबूत और गंभीर हो गई। उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया: “मुझे छोड़ दो!” कुछ जगह शेफाली हीं बोलती, कुछ जगह कोई दूसरी पहचान नहीं आती। यह सब पराग और करीब 20 लोगों ने देखा। उस रात पार्टी में जो कुछ भी हुआ, उसके कुछ हिस्से शेफाली के लिए भी दम घुटाने वाले रह गए।

आध्यात्मिक बदलाव की शुरुआत

इस अनुभव के बाद शेफाली ने मेटाफिजिकल बातों पर विश्वास करना शुरू कर दिया। वे अब मानती थीं कि-

आमतौर पर लोग कहते हैं कि पेड़ों पर आत्माएं होती हैं, लड़कियों को रात में बाल खुले नहीं रखने चाहिए या परफ़्यूम नहीं लगाना चाहिए, इन बातों को वे पहले अजीब समझती थीं, लेकिन अब अपने तरीके से उन्हें सच मानने लगी थीं।

शेफाली जरीवाला का यह डरावना अनुभव एक गहरी आध्यात्मिक और रहस्यमयी घटना की तरह प्रतीत होता है। उनके करीबियों को यह जानकर हैरानी हुई कि एक चर्चित अभिनेत्री ने खुद एक भूतिया अनुभव को जीवन में महसूस किया। हालांकि यह सिर्फ उनका निजी अनुभव था, लेकिन उनके चाहने वालों को इस कहानी ने जरूर 1 साल पहले ही छकना विरासत में छोड़ दिया है।  

Related News