27 DECFRIDAY2024 1:24:11 AM
Nari

Dhanteras से पहले बदलेगी शनि की चाल, इन 4 राशियों की होगी चांदी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 04 Nov, 2023 05:36 PM
Dhanteras से पहले बदलेगी शनि की चाल, इन 4 राशियों की होगी चांदी

धनतेरस इस साल 10 नवबंर यानी शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन खरीदारी का विशेष महत्व है। अमीर हो या फिर गरीब इस दिन हर कोई खरीदारी करता है ताकि घर में समृद्धि बनी रहे। वहीं इस बार धनतेरस और दिवाली से पहले शनि भी चाल बदलेंगे। शनि 4 नवंबर को कुंभ राशि में वक्री से मार्गी होंगे, यानी उसकी सीधी चाल शुरू हो जाएगी। शनि करीब 30 साल बाद कुंभ राशि में मार्गी होंगे। ज्योतिषविदों का कहना है कि धनतेरस और दिवाली से ठीक पहले शनि की देव की मार्गी चाल इन 4 राशियों की चांदी कर देगी।

मेष

मेष राशि के जातकों को करियर और करोबार में तरक्की होगी। ऑफिस में आपके काम की तारीफ की जाएगी। योजनाएं सफल होंगी।

PunjabKesari

मिथुन

शनि मार्गी होते ही मिथुन राशि वालों के कष्ट दूर हो जाएंगे। धन की स्थिति में मजबूती आएगी। प्रॉपटी या वाहन की प्राप्ति होगी। यदि आपका रुपया, पैसा कहीं फंसा हुआ है तो उसके वापस मिलने की संभावनाएं आधिक रहेंगी। रुके कार्य तेजी से पूरे होंगे।

तुला

मार्गी शनि तुला राशि वालों का भी वक्त देंगे। नौकरी, कारोबार में धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं। स्वास्थय अच्छा रहेगा।

PunjabKesari

मकर

शनि की चाल सीधी होते ही मकर राशि वालों के दिन पलट जाएंगे। आपके घर में खुशियों की दस्तक होगी। धनधान्य की प्राप्ति होगी। छात्रों की एकाग्रता में सुधार होगा। टेक्नोलॉजी, कला और फाइनेंस के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को ज्यादा लाभ प्राप्त होगा।

PunjabKesari

Related News