23 DECMONDAY2024 11:42:03 AM
Nari

शाहरुख ने फिर दिखाई दरियादिली, कोरोना मरीजों के लिए दान किए रेमडेसिविर इंजेक्शन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 11 Dec, 2020 11:07 AM
शाहरुख ने फिर दिखाई दरियादिली, कोरोना मरीजों के लिए दान किए रेमडेसिविर इंजेक्शन

बाॅलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का मदद कर रहे हैं। शाहरुख खान ने अपने ऑफिस तक को कोरोना के मरीजों के लिए आईसीयू में तबदील कर दिया था। वहीं अब एक बार फिर से किंग खान ने कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। एक्टर ने मरीजों के लिए 500 रेमडेसिविर इंजेक्शन दान में दिए हैं। 

PunjabKesari

शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन नाम की संस्था ने 500 रेमडेसिविर इंजेक्शन का दान किया है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐसे समय में 500 रेमेडिसविर इंजेक्शन दान करने के लिए हम शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन के बेहद आभारी हैं। जब इनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। संकट के समय आपके द्वारा दिए गए समर्थन के लिए हम बहुत अभिभूत हैं।'

 

क्या है रेमडेसिविर इंजेक्शन? 

रेमडेसिविर कोरोना वायरस के इलाज के लिए अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) द्वारा अनुमोदित की गई पहली दवा है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि इससे पहले भी शाहरुख ने महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए अपने मुंबई वाले आफिस को क्वारंटीन सेंटर में तबदील कर दिया था। इसके अलावा एक्टर ने 25 हजार पीपीई किट भी डोनेट की थी। वहीं अगर बात करें शाहरुख के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही पठान में नजर आएंगे।

Related News