22 DECSUNDAY2024 10:12:44 PM
Nari

Shahid-Mira का 56 करोड़ का आलीशान घर नहीं है महल से कम, देखोगे तो देखते ही रह जाओगे...

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 08 May, 2023 02:14 PM
Shahid-Mira का 56 करोड़ का आलीशान घर नहीं है महल से कम, देखोगे तो देखते ही रह जाओगे...

शाहिद-मीरा हाल ही में अपने पुराने जुहू अपार्टमेंट से मुंबई के वर्ली इलाके में अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं। जिसके बाद मीरा ने अपने फैंस के साथ 'तुझे कितना चाहने लगे हम' गाने के Background Music के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके नए घर के शानदार इंटीरियर की एक झलक देखने को मिली।

PunjabKesari

शाहिद का यह नया घर 8,625 स्‍क्‍वायर फीट का है, जिस पर एक्टर ने कथ‍ित तौर पर 56.6 करोड़ रुपये खर्च किए।  इस घर से सी-लिंक का खूबसूरत नजारा दिखता है। आइए आप भी डालिए कपल के शानदार घर पर एक नजर...

PunjabKesari

मीरा ने हाल ही में एक फोटो डाली थी, जिसमें वो अपने बड़े से  living रूम में बैठी हुई हैं। देखा जा सकता है कि एक बड़ा सा टेबल रूम के बीच में है, जिसमें एक Flowerpot है और पीछे दीवार में बहुत खूबसूरत सी Painting लगी हुई है। ऑवरऑल कपल का रूम काफी आरामदायक Luxurious और लुक दे रहा है।

PunjabKesari

यह स्विश डुप्लेक्स समुद्र और बांद्रा-वर्ली सी लिंक का दृश्य ऑफर करता है।

PunjabKesari

मीरा इन दिनों पियानो बजाने की प्रैक्टिस कर रही हैं, जो उनके घर में एक शानदार ब्लैक पियानो भी है।  जो कि उनके घर के Interior की खूबसूरती को बढ़ा रहा है।

PunjabKesari
कपल का Dining Space भी काफी सुंदर और आकर्षक है। Dining स्पेस के साथ ही balcony है, जिससे खाते हुए बाहर समुद्र के नाजरे का मजा लिया जा सकता है।

PunjabKesari
सबसे मजेदार चीज जो इस कपल के घर में है वो है बड़ा सा white foot sculpture जो की balcony के पास है, जहां पर बैठकर समुद्र के नाजरे लिए जा सकते हैं।

PunjabKesari

Related News