27 DECFRIDAY2024 5:18:13 AM
Nari

दुनिया को अलविदा कह गए पहले जेम्स बाॅन्ड, सदमे में फिल्म इंडस्ट्री

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 01 Nov, 2020 10:12 AM
दुनिया को अलविदा कह गए पहले जेम्स बाॅन्ड, सदमे में फिल्म इंडस्ट्री

साल 2020 फिल्म जगत के लिए काफी बुरा साबित हो रहा है। साल की शुरूआत से ही कई दिग्गज हस्तियां दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई। इसी बीच हाॅलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है। जेम्स बाॅन्ड का किरदार निभाने वाले हाॅलीवुड एक्टर सीन काॅनेरी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। 

एक्टर के निधन की जानकारी उनके परिवार वालों ने दी है। सीन काॅनेरी के बेटे ने एक्टर के निधन की जानकारी देते हुए कहा कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और रात को नींद में ही उनका निधन हो गया। सर सीन काॅनेरी ने जेम्स बाॅन्ड का किरदार सबसे पहले निभाया था।

PunjabKesari

उनके निधन से बाॅलीवुड इंडस्ट्री भी सदमे में है। हिंदी फिल्म जगत के कई सेलेब्स ने उनके निधन पर दुख जताया है।

अर्जुन रामपाल

 

अभिषेक बच्चन 

 

अली जफर 

 

अदनान सामी 

Related News