03 NOVSUNDAY2024 1:02:38 AM
Nari

Sawan Special: भगवान शिव से लेकर शिव मंत्र तक, मेहंदी के ये डिजाइंस करें ट्राई

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 23 Jul, 2024 01:49 PM
Sawan Special: भगवान शिव से लेकर शिव मंत्र तक, मेहंदी के ये डिजाइंस करें ट्राई

नारी डेस्क: सावन का महीना आते ही हरियाली और बारिश का जादू हर तरफ छा जाता है। महिलाओं की खूबसूरती सातवें आसमान पर होती है जब वे मेहंदी के रंग में रंगती हैं। इस महीने में मेहंदी लगाने की परंपरा सदियों पुरानी है और यह माना जाता है कि इससे सुहागन महिलाओं के पतियों की लंबी उम्र होती है और उनके दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ती है।

इस मौसम में मेहंदी लगाना तो बहुत आसान है, लेकिन उसे डिज़ाइन करने में सही चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे मेहंदी डिज़ाइन जो दिखने में प्यारे हैं और लगाने में भी आसान हैं, ताकि आपकी मेहंदी रंगीनी और खास हो।

भगवान शिव और झूला मेहंदी डिजाइन

सावन और तीज के अवसर पर अपने हाथों पर भगवान शिव और झूला के डिजाइन दिखाएं। उंगलियों पर "ऊं नमः शिवाय" और "श्री" भी शामिल करें। ये आपके हाथों को और भी आकर्षक बनाने का काम करेंगे। 

PunjabKesari

शिव डमरू और मंदिर मेहंदी डिजाइन

सावन में लोकप्रिय हैं, इनमें शिव के डमरू और मंदिर के डिजाइन शामिल करें। त्रिशूल, लिंगम, और नंदी जैसे प्रतीकों को भी दिखाएं। ये डिजाइंस बेहद ट्रेंडी हैं। 

PunjabKesari

केरी मेहंदी डिजाइन

सावन के आम के सीज़न का प्रतिनिधित्व करती है, जिसमें छोटे बूंदों की आकृतियाँ बनाएं।

PunjabKesari

झूले के साथ मोर वाली मेहंदी डिजाइन

झूले के साथ पूरे विशेष तीज और सावन महीने की भावना को जताएं, मोर की आकृति के साथ।

PunjabKesari

शिव मंत्र मेहंदी डिजाइन

ओम नमः शिवाय" और शिव श्लोक जैसे मंत्रों को शामिल करें, सुंदर आकृतियों और बेलों के साथ।

PunjabKesari

शिव और पार्वती के सिंबल

शिव और पार्वती के प्रतीकों वाली मेहंदी लगाएं, जो उनके प्रेम का प्रतीक होते हैं।

PunjabKesari

हथेली के पीछे झूला मेहंदी डिजाइन

यदि हाथों पर अधिक डिजाइन नहीं चाहते, तो हथेली के पीछे झूला मेहंदी को लगाएं।

PunjabKesari

 

Related News