28 APRMONDAY2025 4:03:39 AM
Nari

Bridesmaids इस तरह से कैरी करे सलवार सूट, आपको ही देखते रह जाएंगे बाराती

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Apr, 2025 01:30 PM
Bridesmaids इस तरह से कैरी करे सलवार सूट, आपको ही देखते रह जाएंगे बाराती

नारी डेस्क: अगर आप ब्राइड्समेड हैं यानी दुल्हन की खास सहेली या बहन और किसी शादी या रिसेप्शन में सलवार सूट पहनना चाहती हैं, तो आपके लिए स्टाइलिश और एलिगेंट दिखना बहुत ज़रूरी है। ध्यान रखें कि आउटफिट स्टाइलिश होना एक बात है और उसे सही तरीके से कैरी करना एक अलग ही कला है, खासकर जब आप ब्राइड्समेड्स हों, क्योंकि हर नज़र आप पर ही होगी। चलिए आज आपको बताते हैं स्टाइलिश सलवार सूट को कैरी करने के तरीके, जिससे आप एलिगेंट, स्मार्ट और बिलकुल पार्टी-रेडी दिखेंगी
PunjabKesari

 फिटिंग और सिलाई पर दें खास ध्यान

सलवार सूट की फिटिंग क्लासी और कम्फर्टेबल होनी चाहिए। बहुत टाइट या बहुत ढीला आउटफिट, पोशाक को खराब कर सकता है।  खासतौर पर शरारा, अनारकली या स्ट्रेट कट कुर्ता की फिटिंग से लुक शाही लगता है।


 दुपट्टे को स्टाइलिश तरीके से ड्रेप करें

दुपट्टा कैरी करना आना चाहिए, तभी सलवार सूट खूबसूरत लगेगा।आप चाहें तो साइड से पिन अप करके एक हाथ पर दुपट्टा लटका सकती है इससे लुक काफी एलिगेंट लगता है।मॉडर्न स्टाइल के लिए शोल्डर और कमर पर बेल्ट के साथ ड्रेप कर सकती हैं ।


 फुटवियर से बढ़ाएं ग्रेस

अगर सूट हल्का है तो हैवी जूती या एम्ब्रॉयडरी मोजड़ी पहनें। अनारकली या शरारा सूट के साथ ब्लॉक हील्स या स्टिलेटो परफेक्ट रहती हैं। कलर कोआर्डिनेटेड फुटवियर लुक को कंप्लीट करता है।

PunjabKesari
जूलरी सिंपल पर स्टेटमेंट हो

बहुत हैवी जूलरी न पहनें, क्योंकि फोकस दुल्हन पर होना चाहिए। आप पहन सकती हैं- स्टेटमेंट चांदबाली या झुमके, मांग टीका या हल्का पासा। एक हाथ में कड़ा या बैंगल्स बहुत प्यारा लुक देता है


मेकअप और हेयरस्टाइल का संतुलन रखें

अगर सूट हेवी है, तो मेकअप सॉफ्ट और न्यूड रखें अगर सूट हल्का है, तो स्मोकी आइज़ या ग्लॉसी लिप्स अच्छा लगता है, मेहंदी या हल्दी फंक्शन में हाफ टाई हेयर विथ कर्ल्स हेयरस्टाइल अच्छा लगता है। लो बन या साइड बन शादी या रिसेप्शन में अच्छा लगता है, ब्रेडेड स्टाइल या ओपन वेव्स मॉडर्न और फ्रेश लुक देता है।

PunjabKesari
पर्स और एक्सेसरीज़ मैच करें

एक छोटा सा पोटली बैग याबीडेड क्लच सूट के साथ परफेक्ट लगता है,  रंग और डिजाइन सूट के वर्क से मैच करता हो तो और अच्छा लगेगा। साथ में एक परफ्यूम/मिस्ट रखें इससे आप दिनभर फ्रेश रहेंगी।


 

Related News