बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर की फिल्म को फैंस का काफी स्पोर्ट भी मिल रहा है। हालांकि फिल्म की ओपनिंग भेल ही अच्छी न हो लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई ने सबको हैरान कर दिया। फिल्म के लाजवाब रिस्पांस ने भाईजान सलमान खान भी खुश हो गए हैं। ऐसे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करके फैंस को धन्यवाद कहा है।
डैशिंग लुक में पोस्ट की सलमान ने तस्वीर
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है जिसमें वह काफी डैशिंग लुक में दिख रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए भाईजान ने लिखा कि - 'आप सभी के प्यार और स्पोर्ट के लिए धन्यवाद। फिल्म की सराहना करने के लिए दिल से शुक्रिया।' इस तस्वीर में सलमान ब्लैक कलर की शर्ट में दिख रहे हैं वहीं उनके चेहरे पर हल्की सी स्माइल भी दिख रही है।
जमकर लुटाया फैंस ने प्यार
सलमान की सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करने के बाद फैंस ने उसपर जमकर प्यार लुटाया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'अपना भाई अपनी जान'
अन्य ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि - 'किसी का भाई किसी की जान ने हम सबकी जान ले ली भाईजान'
एक ने लिखा कि - 'भाई आप के लिए जान हाजिर है।'
इस फिल्म में दिखेंगे सलमान
सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इसमें सलमान के अलावा वेंकटेष, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल और पलक तिवारी जैसे स्टार्स ने काम किया है। इसके अलावा अब सलमान फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं।