23 DECMONDAY2024 11:30:55 AM
Nari

57 साल की उम्र में शादी करेंगे सलमान खान ? सरेआम मिले मैरिज प्रपोजल पर दिया मजेदार रिएक्शन

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 26 Apr, 2023 04:24 PM
57 साल की उम्र में शादी करेंगे सलमान खान ? सरेआम मिले मैरिज प्रपोजल पर दिया मजेदार रिएक्शन

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर फिलहाल दुबाई में हैं, जहां पर उन्होंने एक इवेंट में शिरकत की। इस दौरान कुछ फीमेल फैंस ने अपना आपा खोया और एक्टर के सामने शादी के प्रपोजल रख दिया।

PunjabKesari

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में सलमान स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं। वहां पर हजारों की तादाद में लोग मौजूद हैं और एक्टर उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं। तभी भीड़ में से एक फीमेल फैन चिल्लाते हुए कहती है, 'सलमान मुझसे शादी कर ले'। । इसका जवाब देते हुए सलमान ने कहा, 'अभी करा दूं इनके साथ।' तब वहीं पर मौजूद एक महिला चिल्लाई, 'शादी नहीं करनी, सलमान। शादी नहीं करनी।' इस पर रिएक्शन देते हुए सलमान ने कहा, 'बिल्कुल सही'।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

फैंस दे रहे हैं जमकर रिएक्शन

लोग सलमान की इस वीडियो पर बड़े ही मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हैंडसम बॉय, सलमान सर'।

PunjabKesari

 तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये लोग क्यों नहीं चाहते कि सलमान शादी करें? उनकी शादी होने दो'।

PunjabKesari

एक अन्य ने लिखा, 'दिन-दिन क्रैज चढ़ रहा है बंदे का'।

PunjabKesari

ईद पर रिलीज हुई है सलमान खान की फिल्म

हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से खास रिव्यू नहीं मिले थे। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी और वेंकटेश दग्गुबाती अहम रोल में हैं। अब तक फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा 4 दिनों में पार कर चुकी है।

Related News