22 DECSUNDAY2024 9:46:42 PM
Nari

यूं ही नहीं 56 साल की Salma Hayek इतनी हसीन! सुबह जरूर करती हैं ये 1 काम

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 24 Jul, 2023 10:56 AM
यूं ही नहीं 56 साल की Salma Hayek इतनी हसीन! सुबह जरूर करती हैं ये 1 काम

एक्ट्रेस सलमा हायेक बेहद पॉपुलर स्टार हैं। वो इंस्टा पर भी काफी फेमस हैं। 56 साल की सलमा बेहद हसीन और जवां हैं। हर कोई उन्हें देखकर सोचता है कि आखिर इस उम्र में भी इंसान खुद को इतना maintain कैसे कर सकता है। क्यों उन पर उम्र का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा। तो इसका जवाब है कि वो self care पर बहुत ज्यादा ध्यान देती हैं। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस का ब्यूटी रूटीन...

नहीं धोती सुबह उठकर मुंह

हाल ही में एक्ट्रेस ने British GQ से बात करते हुए बेहद ही हैरान करने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वो सुबह उठकर अपना चेहरा नहीं धोती हैं। ये सुनने में बेहद ही अजीब लगे पर वो कहती हैं वो तब से ऐसा करती आ रहीं हैं जब वो बहुत छोटी थीं। वो कहती हैं ये ट्रिक उन्हें अपनी दादी से मिली है। वो बताती हैं  'कम लोग जानते हैं कि रात में आपकी स्कीन कुछ ऐसे तेलों का उत्पादन करती है जो आपको यंग बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी होते हैं। या कह लीजिए कि यंग दिखने के लिए इन तेलों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इसलिए आप चाहें तो रात में सोने से पहले अपना मुंह धो सकते हैं लेकिन सुबह उठकर ऐसा ना करें। मुझे बचपन में बताया था कि रात में आपकी स्कीन उन सभी चीजों की भरपाई करती है जो आप दिन में खो देते हैं और सबसे बड़ी बात, अगर आप रात को अच्छी तरह से अपना मुंह धोकर सोते हैं तो फिर सुबह होने तक वो गंदा भी नहीं होगा।' 

PunjabKesari

स्किन को रखती  हैं Hydrate

एक्ट्रेस अपने चेहरे पर बहुत से hydrating serums, क्रीमस और तेल लगाती हैं। वहीं वो रात को मेकअप उतारने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स की जगब नारियल तेल का इस्तेामल करती हैं। इससे उनकी त्वचा को नारियल तेल का पोषण मिलता है।

PunjabKesari

नहीं करती स्किन को ज्यादा exfoliate

सलमा अपनी स्किन पर क्या लगती हैं इसको लेकर बहुत केयरफुल हैं। ज्यादा exfoliation से स्किन कुछ समय के लिए तो हेल्दी और ग्लोइंग लगती है पर इसेस स्किन में irritation,जलन और rashes हो सकते हैं। इसलिए सलमा हफ्ते में सिर्फ एक बार अपनी स्किन को कोमल तरीके से exfoliate करती हैं।

PunjabKesari

आप भी सलमा हायेक की तरह इस स्किन केयर टिप्स से खुद को जवां रख सकती हैं।

Related News