16 JANTHURSDAY2025 7:18:45 PM
Nari

खून से लथपथ सैफ को कार नहीं ऑटाे से ले जाया गया अस्पताल, बड़े बेटे इब्राहिम की समझदारी से बची जान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Jan, 2025 04:41 PM
खून से लथपथ सैफ को कार नहीं ऑटाे से ले जाया गया अस्पताल, बड़े बेटे इब्राहिम की समझदारी से बची जान

नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर के अंदर एक लुटेरे ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया।  रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ के  बड़े बेटे इब्राहिम उन्हें कार में नहीं बल्कि ऑटोरिक्शा में अस्पताल लेकर गए। अगर वह कार या एंबुलेंस का इंतजार करते तो बहुत देर हो सकती थी।

PunjabKesari
सैफ पर कथित तौर पर एक हमलावर ने 2.5 इंच के चाकू से हमला किया, जो उनके सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे से बांद्रा स्थित उनके घर में घुसा था। खबरों के मुताबिक घटना के वक्त घर पर कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था,ऐसे में  इब्राहिम अली खान ने वक्त बर्बाद ना करने हुए अपने पिता को ऑटो रिक्शा में बिठाकर लीलावती अस्पताल ले गए। ये अस्पताल सैफ के घर से करीब दो किलोमीटर की ही दूरी पर है।

PunjabKesari
इस घटना के बाद का एक  वीडियो भी सामने आया है, जिसमें करीना कुछ लोगों से बात करती दिख रही हैं।  इस वीडियो में भी करीना के पीछे एक ऑटो रिक्शा नजर आ रहा है, हो सकता है कि इब्राहिम सैफ को इसी ऑटो रिक्शा में बैठाकर हॉस्पिटल ले गए हों।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने उनके घाव से 2.5 इंच का चाकू निकाला। सर्जरी के बाद अभिनेता को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और बताया जा रहा है कि वह खतरे से बाहर हैं। 

PunjabKesari

गुरुवार की सुबह चोर से लड़ने की कोशिश में अभिनेता पर कई बार चाकू से वार किया गया। अभिनेता को चाकू से छह घाव हुए, जिनमें से दो गंभीर बताए जा रहे हैं क्योंकि वे उनकी रीढ़ के करीब हैं। यह घटना सुबह 2:15 बजे हुई जब चोर कथित तौर पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुस आया और उनके घरेलू सहायक पर हमला किया और फिर जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उसने उन पर हमला कर दिया। 

Related News