नारी डेस्कः सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने पहली शादी अमृता सिंह (Amrita Singh) से की थी जो उनसे उम्र में 12 साल बड़ी थी लेकिन उम्र के अंतर को छोड़कर सैफ ने उन्हें अपना हमसफर बनाया हालांकि ये शादी लंबा नहीं टिक पाई। दोनों के दो बच्चे भी हुए जो आज बॉलीवुड के नामी स्टारकिड्स हैं सारा (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)। बावजूद इसके दोनों की शादी नहीं बच पाई। जब 13 साल की शादी तोड़कर दोनों अलग हुए तो सैफ के दोनों बच्चे अमृता सिंह के पास गए। दोनों अलग हुए तो दोनों ने एक दूसरे पर जमकर नाम लगाए। अमृता सिंह ने सैफ पर एक्सट्रा मेरिटल अफेयर के आरोप लगाए, वहीं सैफ ने भी अमृता को लेकर कई इल्जाम लगाए कि कैसे वह उनके घर वालों यानि मां और बहनों को बुरा भला बोलती थी।
सैफ ने यह तक भी कहा था कि वह उनकी मां और बहनों को हर समय ताने मारती थी और मजाक उड़ाती थी। अपमान करती थी और वह इन सब से गुजर चुके थे हालांकि लोगों ने सैफ अली खान को इस शादी के लिए जिम्मेदार ठहराया और तरह तरह की बातें कही। इस पर सैफ एक इंटरव्यू में भी बात कर चुके हैं कि वह अपने बच्चों को कितना मिस करते हैं। बच्चों की फोटो देखकर रोते भी हैं।
इस बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा- 'हर वक्त मुझे ही क्यों कहा जाता है कि मै बुरा पति था , बुरा पिता हूं। हर वक्त बच्चों की तस्वीर देखकर रोता हूं। सैफ ने कहा था, वह मेरी लाइफ का अहम हिस्सा थी और हमेशा रहेंगी। मैं बस यही चाहता हूं कि वह और मेरे बच्चे खुश रहे।'
बता दें कि जब सैफ ने अमृता से तलाक लिया तो सैफ ने अमृता सिंह को 5 करोड़ रु. देने थे। उस समय सैफ ने कहा था, 'मुझे अमृता को 5 करोड़ रु. देने हैं, बेटे के लिए हर महीने 1 लाख रु. देता हूं। मैंने अमृता से वादा किया था कि मैं सारे पैसे चुकाउंगा। भले ही इसके लिए मरते दम तक मेहनत करनी पड़े।'
तलाक के बाद सैफ तो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए और उन्होंने करीना कपूर खान से शादी की और इस शादी से भी उन्हें दो बच्चे हैं तैमूर और जेह अली खान लेकिन अमृता ने शादी ना कर सिंगल मदर रहने का ही फैसला किया। अमृता सिंह अपने बच्चों के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। सारा और इब्राहिम की परवरिश का सारा श्रेय अमृता सिंह को मिलता है।शायद इसी लिए सैफ अली खान इस बात को लेकर ट्रोल हो जाते हैं कि वह अच्छे पति और पिता नहीं बन पाए।
आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगे हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।