कई लड़कियां अपने स्किन टोन को निखारने के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। मगर कभी सही रिजल्ट नहीं मिल पाता तो कभी स्किन से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो ऐसे में आज हम घर पर आसानी से मिलने वाले चावल के 2 फैसपैक के बारे में बताते है जो आपके चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने में मदद करेगा। साथ ही नेचुरल होने से इसका कोई साइड इफेक्ट होने का खतरा भी नहीं होगा। तो चलिए जानते इसे बनाने की विधि...
1. फेसपैक बनाने की सामग्री
चावल का आटा- 2 टीस्पून
गुलाब जल- 4 टेबलस्पून
घी- 1 टीस्पून
फेसपैक बनाने की विधि और लगाने का तरीका
एक कटोरी में सारी सामग्री को डाल कर अच्छे से मिक्स करें। अब तैयार मिक्सचर को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। 15-20 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करें।
2. फेसपैक बनाने की सामग्री
टमाटर -1
चावल का आटा- 1 टेबलस्पून
फेस पैक बनाने की विधि और लगाने का तरीका
सबसे पहले टमाटर को कद्दूकस कर उसका जूस निकाल लें। अब इस जूस में चावल का आटा मिक्स कर पेस्ट बनाए। अब तैयार फैसपैक को चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट तक लगाए। बाद में चेहरे को ताजे पानी से धो लें।
इन फेसपैक से मिलने वाले फायदे
इन फेसपैक को लगाने से त्वचा को पोषण मिलता है। यह स्किन को नमी पहुंचाता है। चेहरे की रंगत निखारने के साथ दाग-धब्बे, झुर्रियों की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP