22 DECSUNDAY2024 4:47:23 PM
Nari

पुलिस को रिया ने बताई सुशांत और उनकी लवस्टोरी, कहा- काश मैने उनका कॉल उठाया होता

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 20 Jun, 2020 09:29 AM
पुलिस को रिया ने बताई सुशांत और उनकी लवस्टोरी, कहा- काश मैने उनका कॉल उठाया होता

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस उनकी करीबियों से पूछताछ कर रही हैं। हाल में ही पुलिस ने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की, जिसमें एक्ट्रेस ने सुशांत के साथ अपनी लवस्टोरी के बारे में बताया। 

रिया ने बताई अपनी लवस्टोरी

पूछताछ में रिया ने पुलिस को बताया कि वह सुशांत से साल 2012 में मिली थीं उस वक्त वह यशराज फिल्म्स की फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' में काम कर रही थीं और सुशांत भी यशराज फिल्म्स के बैनर तले ही 'शुद्ध देसी रोमांस' की शूटिंग कर रहे थे। वह दोनों अक्सर पार्टीज में मिलते थे और जल्दी ही दोस्त बन गए थे।  कुछ समय बाद उनकी दोस्ती रिलेशनशिप में बदल गई। 

आगे रिया ने कहा, 'हमारा रिश्ता शुरुआत से ही कुछ खास नहीं चल रहा था। सुशांत हमेशा अपने मुद्दों में ही जूझता रहता था। वह मेरे साथ कोई परेशानी शेयर नहीं किया करता था। जब भी उसे कोई परेशानी होती थी तो वह खुद को अकेला रखने के लिए अपने फार्महाउस पर चला जाता था। हमारे रिलेशनशिप में होने की वजह से हमारी प्रोफेशनल जिंदगी भी प्रभावित हो रही थी
PunjabKesari

जब सुशांत ने कहा मेरे घर से चली जाओ

रिया के मुताबिक, सुशांत के अंदर दिन पर दिन गुस्सा बढ़ता जा रहा था और इसके लिए उन्होंने एक मनोवैज्ञानिक चिकित्सक से सलाह लेना शुरू कर दिया था। रिया ने बताया, 'हालांकि, कुछ ही दिन बाद सुशांत ने उन मनोवैज्ञानिक चिकित्सक के यहां से ली दवाओं को लेना बंद कर दिया। मुझसे यह कहा कि अब मैं ठीक हूं और योगा और व्यायाम करके अपने आप को ठीक कर सकता हूं। मेरे लिए बुरा तब हुआ जब 6 जून को सुशांत ने मुझे अपने घर से जाने के लिए बोल दिया। मैंने भी बिना कुछ सवाल किए उसे अकेला छोड़ दिया। सोचा था कि कुछ दिन अलग रहेंगे तो चीजें कुछ बेहतर हो जाएंगी।'

आखिर में रिया ने कहा कि उसके बाद उन्हें 14 जून को सुशांत के सुसाइड की खबर मिली, 'हालांकि, उससे पिछली रात को सुशांत ने मुझे देर रात फोन किया था लेकिन उस वक्त मैं सोई हुई थी इसलिए मुझसे वह कॉल मिस हो गई। काश वह कॉल मैंने ले ली होती।' 

बता दें कि पुलिस ने रिया बयान तो दर्ज कर लिया है और वह अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। 

Related News