26 MARWEDNESDAY2025 11:29:59 AM
Nari

Sushant Case में Rhea को मिली क्लीन चिट, इस पर दीया मिर्जा ने कहा – 'अब मीडिया माफी मांगे'

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 24 Mar, 2025 07:06 PM
Sushant Case में Rhea को मिली क्लीन चिट, इस पर दीया मिर्जा ने कहा – 'अब मीडिया माफी मांगे'

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिल गई है। हाल ही में सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने इस केस की अपनी क्लोजर रिपोर्ट जारी की, जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। अब इस पर बॉलीवुड सितारे भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इनमें से एक नाम है बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा का, जिन्होंने सीबीआई की रिपोर्ट आने के बाद मीडिया और उन लोगों को जमकर फटकार लगाई, जिन्होंने रिया पर गंभीर आरोप लगाए थे। दीया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मीडिया को रिया से माफी मांगनी चाहिए।

दीया मिर्जा ने क्यों उठाए सवाल?

सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट आने के बाद दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मीडिया ने रिया चक्रवर्ती को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उनका उत्पीड़न किया। दीया ने अपनी पोस्ट में लिखा: "मीडिया में किसकी हिम्मत है कि वह रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली से लिखित में माफी मांगे? आपने उन्हें 'विच हंट' कहा था, उनकी इमेज खराब की, उनके करियर को बर्बाद कर दिया। अब कम से कम एक माफी तो बनती है।"

PunjabKesari

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का पूरा मामला

14 जून 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया गया, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई को जानने के लिए जांच एजेंसियों को लगाया गया। सुशांत की फैमिली ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद रिया पर कई केस दर्ज किए गए और उन्हें और उनके भाई को जेल तक जाना पड़ा।

ये भी पढ़े: Prateik Babbar ने परिवार से तोड़ा नाता, शादी के बाद बदला नाम कहा- 'मेरा उनसे कोई नाता नहीं...'

PunjabKesari

रिया चक्रवर्ती पर लगे आरोप और क्लीन चिट

रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा। सुशांत के पैसे हड़पने का आरोप भी लगा। ड्रग्स से जुड़े मामले में भी नाम आया। हालांकि, सीबीआई की जांच में ये सभी आरोप बेबुनियाद पाए गए और अब उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है।

PunjabKesari

क्या मीडिया माफी मांगेगा?

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या मीडिया रिया चक्रवर्ती से माफी मांगेगा? मीडिया ट्रायल के चलते कई बार निर्दोष लोगों को मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। इस केस ने यह भी दिखाया कि किसी भी व्यक्ति को दोषी करार देने से पहले ठोस सबूत होना कितना जरूरी है।

Related News