22 DECSUNDAY2024 9:45:14 PM
Nari

सुप्रीम कोर्ट पहुंची रिया चक्रवर्ती, बोलीं- मीडिया उन्हें दोषी ठहरा रहा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 10 Aug, 2020 06:30 PM
सुप्रीम कोर्ट पहुंची रिया चक्रवर्ती, बोलीं- मीडिया उन्हें दोषी ठहरा रहा

सुशांत आत्महत्या मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को दूसरी बार ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया। वहीं रिया खुद पर लगे आरोपों से अपना बचाव कर रही है। इसी बीच रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दिया है जिसमें कहा है कि मीडिया उन्हें दोषी ठहरा रहा है।

PunjabKesari

सुप्रीम कोर्ट में दिए गए हलफनामे में रिया ने कहा है कि सुशांत सुसाइड केस में उन्हें जानबूझ कर फंसाया जा रहा है। वहीं बिहार में होने वाले चुनाव के कारण इस केस को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहे हैं। रिया ने मीडिया पर आरोप लगते हुए कहा कि जिस तरह आरुषी केस और 2जी स्कैम में मीडिया ट्रायल हुआ था। उसी तरह इस मामले में मीडिया काफी दिलचस्पी ले रही है और उन्हें इस केस का आरोपी मान रही है। 

PunjabKesari

वहीं रिया ने सुशांत आत्महत्या मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करना भी एक राजनीति बताई है। गौरतलब है कि रिया इस ईडी ऑफिस में है। जहां उनसे सुशांत केस को लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं उनके साथ इस समय भाई शौविक चक्रवर्ती भी मौजूद हैं।

Related News