सुशांत आत्महत्या मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को दूसरी बार ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया। वहीं रिया खुद पर लगे आरोपों से अपना बचाव कर रही है। इसी बीच रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दिया है जिसमें कहा है कि मीडिया उन्हें दोषी ठहरा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट में दिए गए हलफनामे में रिया ने कहा है कि सुशांत सुसाइड केस में उन्हें जानबूझ कर फंसाया जा रहा है। वहीं बिहार में होने वाले चुनाव के कारण इस केस को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहे हैं। रिया ने मीडिया पर आरोप लगते हुए कहा कि जिस तरह आरुषी केस और 2जी स्कैम में मीडिया ट्रायल हुआ था। उसी तरह इस मामले में मीडिया काफी दिलचस्पी ले रही है और उन्हें इस केस का आरोपी मान रही है।

वहीं रिया ने सुशांत आत्महत्या मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करना भी एक राजनीति बताई है। गौरतलब है कि रिया इस ईडी ऑफिस में है। जहां उनसे सुशांत केस को लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं उनके साथ इस समय भाई शौविक चक्रवर्ती भी मौजूद हैं।