कई लोग घर को एंटीक लुक देने के लिए पुरानी चीजों से सजाना पसंद करते हैं। इसके लिए आप चाहे तो सालों पुराने व जंग लगे ट्रंक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
जी हां, इस ट्रंक्स को बेकार समझकर फेंकने की जगह पर आप इससे घर की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।
इसके लिए आपको बस उन्हें पॉलिश कर वं अपने हिसाब से डेकोरेट करने की जरूरत है। चलिए जानते हैं होम डेकोरेशन के कुछ खास टिप्स...
आप पुराने ट्रंक को पेंट करके सीटिंग सोफा की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे आप टेबल भी बना सकती हैं।
आप लकड़ी के पुराने ट्रंक को ड्रेसिंग टेबल की तरह भी यूज कर सकती हैं।
इसतरह से आप इसे अपने लिविंग रूम में रख सकती हैं।
पुराने, बेकार पड़े ट्रंक को दोबारा पेंट करके टेबल की तरह इस्तेमाल करना बेस्ट ऑप्शन है।
आमतौर पर महिलाएं ज्वैलरी संभालने में परेशान रहती हैं। मगर आप पुराने ट्रंक को ज्वैलरी बॉक्स की तरह यूज कर सकती हैं।
इससे आपकी ज्वैलरी अच्छे से संभल जाएगी।
pc: freepik