15 NOVFRIDAY2024 3:50:12 AM
Nari

कोरोना का खौफ: एक दिन में 2146 केस मिलने के बाद दिल्ली में फिर लगी पाबंदियां

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Aug, 2022 12:45 PM
कोरोना का खौफ: एक दिन में 2146 केस मिलने के बाद दिल्ली में फिर लगी पाबंदियां

महामारी कोरोना ने एक बार फिर देश में पैर पसारने शुरु कर दिए  हैं। एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,299 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,06,996 हो गई है। अकेले दिल्ली में  कोविड-19 के 2,146 नए मामले सामने आए और आठ मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 17.83 प्रतिशत रही। ऐसे हालातों को देखते हुए  दिल्ली सरकार ने सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है।

 

 1.19 प्रतिशत है मृत्यु दर 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,25,076 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.28 प्रतिशत है।अभी तक कुल 4,35,55,041 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 207.29 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

PunjabKesari
180 दिन के बाद बिगड़े हालात

वहीं राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो 180 दिन के बाद कोविड-19 के कारण इतने मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले 13 फरवरी को दिल्ली में कोविड-19 के कारण 12 मरीजों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में 12,036 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,75,540 हो गई। 

PunjabKesari
मौत के मामलों में हुई तिगुनी बढ़ोतरी

बता दें कि  दिल्ली में कोविड के कारण अगस्त में अब तक 40 लोगों की मौत हुई है, जबकि जुलाई के आखिरी 10 दिन में कोरोना वायरस ने 14 लोगों की जान ली थी, यानी महामारी के कारण मौत होने के मामले में करीब तिगुनी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में एक अगस्त को दो, दो अगस्त को तीन, तीन अगस्त को पांच, चार अगस्त को चार, पांच अगस्त को दो, छह अगस्त को एक, सात अगस्त को दो, आठ अगस्त को छह, नौ अगस्त को सात और 10 अगस्त को आठ मौतें दर्ज की गईं। 

PunjabKesari

पिछले एक हफ्ते से बढ़े मामले 

वहीं 22 और 23 जुलाई को क्रमश: एक-एक, 24,25,26 और 27 जुलाई को दो-दो मौतें हुईं, जबकि 28 जुलाई को किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। इसके अलावा, 29 और 30 जुलाई को एक-एक मरीज की मौत हुई और 31 जुलाई को किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक हफ्ते में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। ऐसे में सरकार ने आदेश जारी कर कहा- मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये जुर्माना लगेगा।
 

Related News