आज गणतंत्र दिवस के मौके पर कई लोग रंगा- रंग कार्यक्रमों का हिस्सा बनते हैं और पार्टीज भी अटेंड करते हैं। लेकिन कई बार रेडी होते समय समझ नहीं आता है कि कैसे ड्रेसअप करें। अगर आपको भी confusion है तो ये फैशन टिप्स आपके लिए हैं। आगे बढ़ने से पहले ये बता दें गणतंत्र दिवस के मौके पर एथनिक लुक्स ही बेस्ट लगती हैं। आप बॉलीवुड दीवाज का ये लुक्स ट्राई कर सकती है...
कंगना का व्हाइट साड़ी लुक
हाल ही में कंगना रनौत रामलला के प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गई थी। इस दौरान उनका व्हाइट साड़ी और केसरिया ब्लाउज वाला लुक आप ट्राई कर सकती हैं। केसरिया की जगह आप हरा ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। अपने लुक को emerald jewelry और लाल बिंदी के साथ कंप्लीट करें। यकीन मनाई किसी की नजर आपसे हटेगी नहीं।
सनोली सहगल की ग्रीन साड़ी
अगर आप बिल्कुल बेसिक नहीं पसंद करती हैं तो सनोली की हरी साड़ी के साथ सेक्सी डीप नेक ब्लाउज पेयर करें। हैवी नेकपसी और क्लीन बन के साथ अपना लुक कंप्लीट करें।
सारा अली खान का व्हाइट शरारा
हर कोई साड़ी में comfortable नहीं होता है। ऐसे में आप सारा की तरह व्हाइट शरारा सेट को ट्राईकलर दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं। बाजार में आपको बहुत आसानी से ट्राईकलर दुपट्टे मिल जाएंगे। इसके साथ आप मेकअप भी लाइट रखें और बाल खुले अच्छे लगेंगे।
आलिया भट्ट का गंगूबाई लुक
आलिया भट्ट का गंगूबाई वाला लुक कौन भूल सकता है। एक्ट्रेस व्हाइट साड़ी, sleeveless blouse और बालों में लाल गुलाब लगाए बहुत सुंदर लग रही थीं। सर्दियों में आप sleeveless blouse को फुल स्लीव ब्लाउज पहनें। रेड लिपस्टिक- ग्लॉसी मेकअप और बालों में curls के साथ आप वाकई बहुत सुंदर लगेंगी।
श्रद्धा कपूर का ऑरेंज लहंगा
लहंगा- चोली तो किसी भी त्योहार में महिलाओं की पहली पसंद है। जब एथनिक की बात हो रही है तो लहंगा ट्राई करना तो बनता है। आप श्रद्धा कपूर का ऑरेंज लहंगा ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ चोकर और हैवी ईयररिंग्स अच्छे लगेंगे। एक्ट्रेस की तरह बालों की पोनी बनाएं।
रकुल प्रीत का इंडो- वेस्टर्न स्टाइल
एथनिक से थोड़ा सा हटके इंडो- वेस्टर्न भी आजकल बहुत ट्रेंड में है। आप रकुल की तरह ऑरेंज ब्लाउज- प्लाजो को केप के साथ पेयर करें। किसी की नजर आपस हटेगी नहीं।