29 APRMONDAY2024 4:18:24 PM
Nari

पायरिया की समस्या से हैं परेशान तो करें ये घरेलू उपचार

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 14 Feb, 2018 12:59 PM
पायरिया की समस्या से हैं परेशान तो करें ये घरेलू उपचार

पायरिया का इलाज:दांतों की ठीक से सफाई न करने पर मुंह में बैक्टीरिया पनपने लगते है, जिससे पायरिया रोग हो जाता है। लोगों में आम दिखाई देने वाली इस समस्या को लेकर हर 10 में से 7 व्यक्ति परेशान है। इसके कारण आपको मुंह से बदबू, मसूड़ों से खून आना, दातों में दर्द और गैप जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पायरिया रोग के कारण दांतों कमजोर हो जाते है, जिससे इनके टूटने का खतरा भी बढ़ जाता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए डेंटिस्ट की सलाह लेनी पड़ती है लेकिन इसके अलावा कुछ घरेलू तरीकों से भी आप इस परेशानी को खत्म कर सकते है। आज हम आपको पायरिया रोग के कुछ कारण, लक्षण और घरेलू उपाय बताएंगे, जिससे आप इस रोग को हमेशा के लिए दूर कर सकते है। 

पायरिया के कारण

कैविटी के कारण
बैक्टीरिया के कारण
इंफेक्शन के कारण
गलत खान-पान
दांतों की देखभाल न करना
पेट ठीक से साफ न होना

PunjabKesari

पायरिया के लक्षण

मसूड़ों से खून या पस निकलना
मुंह में छाले या जलन
दांतों में दर्द
मुंह या सांसों से बदबू आना
दांतों का कमजोर होना
दांतों के बीच गैप आना
 

पायरिया रोग के घरेलू उपचार

 नमक और हल्दी

चुटकीभर हल्दी में नमक और सरसों का तेल मिलाकर दांतों की मालिश करें। इसे 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और उसके बाद जो लार बने उसे थूक दें। दिन 2 बार रोजाना इसका इस्तेमाल पायरिया को जड़ से खत्म कर देगा।

PunjabKesari

नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियों की राख, कपूर और कोयले की राख को मिलाकर रात को सोने से पहले दांतों में लगा लें और सुबह पानी से कुल्ला करें। इसके अलावा नीम की दातुन करने से भी पायरिया रोग दूर होता है।

 गेंहू के दाने

गेंहू के दानों को पानी में भिगो कर इसके पानी से कुल्ला करें। कुल्ला करने के बाद इसके पानी को पी लें। यह पानी मुंह में मौजूद सभी बैक्टिरीया को मारकर पायरिया को दूर करता है।

प्याज

प्याज के एक टुकड़े को तवे पर गर्म करके दांतों के बीच 15 मिनट तक रखें और उसके बाद कुल्ली कर लें। दिन में 3 बार एक हफ्ते तक इसका इस्तेमाल पायरिया की समस्या को खत्म कर देगा।

PunjabKesari

 लौंग का तेल

लौंग के तेल को गुनगुने पानी में मिलाकर 1 हफ्ते तक रोजाना कुल्ली करें। इससे आपकी पायरिया की समस्या दूर हो जाएगी।

राई का तेल

ब्रश करने के बाद राई के तेल में नमक मिक्स करके मसूड़ों और दांतों पर मालिश करें। 15 मिनट बाद इसे ऐसे ही छोड़ने के बाद कुल्ली कर लें। 1 हफ्ते तक ऐसा करने से पायरिया की समस्या दूर हो जाएगी।

घी और कपूर

घी और कपूर को मिक्स करके रोजाना दांतों की मालिश करें। इससे आपकी पायरिया की समस्या कुछ समय में ही खत्म हो जाएगी।

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News