23 DECMONDAY2024 4:23:30 AM
Nari

Rekha Jhunjhunwala ने किया पति के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव, खेला करोड़ो का दांव

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 10 Nov, 2022 10:54 AM
Rekha Jhunjhunwala ने किया पति के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव, खेला करोड़ो का दांव

कहते हैं की महिलाओं को बिजनेस करने की अक्ल नहीं होती, निवेश और पैसों के मामले में तो उनको पड़ना ही नहीं चाहिए। लेकिन इसी बात का बिल्कुल उलटा कर रही हैं शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक और भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की वाइफ रेखा झुनझुनवाला। दरअसल राकेश के निधन के बाद अब उनकी पत्नी उनका पोर्टफोलियो संभाल लिया है। आज की बात करें तो ट्रेंडलाइन के मुताबिक 9 नवंबर 2022 को राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्‍यू 35020 करोड़ हो गई है। जबकि जून तिमाही के अंत तक 25500 करोड़ के आस पास थी। वहीं उनकी वाइफ रेखा ने अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है। खबरों के अनुसार उन्‍होंने 2 नए शेयरों पर दांव लगाया है तो 4 में हिस्‍सेदारी बढ़ाई है। जानते हैं उनके पोर्टफोलियो में बदलाव।

PunjabKesari

रेखा झुनझुनवाला ने 2 नए शेयर खरीदे

सिंगर इंडिया (Singer India)

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में सितंबर तिमाही में सिंगर इंडिया की एंट्री हुई है। रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी के 42,50,000 शेयर खरीदे हैं. उनकी कंपनी में 7.91 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है। इन शेयरों की कुल वैल्‍यू 30 करोड़ के करीब है। सिंगर इंडिया के शेयर में 5 साल में करीब 45 फीसदी रिटर्न मिला है।

फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare)

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फोर्टिस हेल्थकेयर फिर शामिल हुआ है। दिसंबर 2020 में उन्‍होंने कंपनी के सारे शेयर पोर्टफोलियो से हटा दिए थे। हालांकि राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में यह शेयर था। सितंबर तिमाही के अंत तक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 9,202,108 शेयर हैं। उनकी कंपनी में 1.22 फीसदी हिस्सेदारी है। इन शेयरों की कुल वैल्‍यू 263 करोड़ के करीब है।

PunjabKesari

इन शेयरों में बढ़ाई हिस्‍सेदारी

टाइटन कंपनी (Titan Company)

रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन में हिस्सेदारी 0.6 फीसदी बढ़ाकर 1.7 फीसदी कर ली है। इसमें राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 3.85 फीसदी है। रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 15023575 शेयर हैं, जिनकी कुल वैल्‍यू 4094 करोड़ है।

एनसीसी (NCC)

बीएसई पर उपलब्‍ध डाटा के अनुसार रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.16 फीसदी बढ़ाकर 12.64 फीसदी कर ली है। उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 79,333,266 शेयर हैं। इनकी वैल्‍यू 571 करोड़ है। जून 2022 तिमाही में उनकी हिस्‍सेदारी 12.48 फीसदी थी और उनके पास कंपनी के 78,333,266 शेयर थे।

टाटा कम्युनिकेशन (Tata Communications)

रेखा झुनझुनवाला ने बीएसई पर उपलब्‍ध डाटा के अनुसार सितंबर तिमाही के दौरान टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्‍युनिकेशंस में भी 0.53 फीसदी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है। उनकी हिस्‍सेदारी बढ़कर 1.61 फीसदी हो गई है। उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 45,75,687 शेयर हैं, जिनकी वैल्‍यू 610 करोड़ है। जून 2022 तिमाही में उनकी हिस्‍सेदारी 1.08 फीसदी थी।

PunjabKesari

टाटा मोटर्स (Tata Motors)

बीएसई पर उपलब्‍ध डाटा के अनुसार सितंबर 2022 की तिमाही के दौरान रेखा झुनझुनवाला ने Tata Motors में अपनी हिस्सेदारी 1.09 फीसदी से बढ़ाकर 1.11 फीसदी कर ली है। उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 36,750,000 शेयर हैं।

कहना गलत नहीं होगा की रेखा झुनझुनवाला को भी शेयर बाजार की अच्छी-खासी समझ है जिसके चलते उनके पति के पोर्टफोलियो की वैल्‍यू काफी हद तक बढ़ गई है।

Related News