12 JANMONDAY2026 10:17:15 AM
Nari

गुम हो गई है चेहरे की रौनक, तो चमक बढ़ाने के लिए लगाएं ये लाल दाल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 May, 2025 02:53 PM
गुम हो गई है चेहरे की रौनक, तो चमक बढ़ाने के लिए लगाएं ये लाल दाल

नारी डेस्क: उम्र बढ़ने के साथ-साथ महिलाओं के चेहरे का निखार खो जाता है। केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट त्वचा को फायदों से ज्यादा नुकसान पहुंचाने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको लाल मसूर दाल (Red Lentils) के बारे में बताने जा रहे हैं जो  सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी बहुत फायदेमंद मानी जाती है। यह दाल स्किन एक्सफोलिएशन, टैन हटाने और ग्लोइंग स्किन के लिए एक प्राकृतिक उपाय है।
 

चेहरे के लिए लाल मसूर दाल के फायदे

इसमें प्राकृतिक एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को साफ और चमकदार बनाते हैं। इसके नियमित उपयोग से सूरज की टैनिंग और चेहरे के काले धब्बों में कमी आती है। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोख लेती है, जिससे मुंहासे (acne) कम होते हैं। इसमें मौजूद प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को टाइट करने और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं। लाल मसूर दाल त्वचा को प्राकृतिक रूप से ग्लोइंग बनाती है।


लाल मसूर दाल को इस्तेमाल करने का तरीका

2 चम्मच लाल मसूर दाल को रातभर भिगोकर रखें। भीगी हुई दाल को पीसकर पेस्ट बना लें और उसमें दूध/दही और हल्दी मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15–20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल करना पर्याप्त है।
 

टैन हटाने के लिए पैक


दाल को पीसकर उसमें टमाटर का रस और एलोवेरा जेल मिलाएं, इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें।पहली बार इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करें। अगर त्वचा बहुत संवेदनशील (sensitive) है, तो दाल के साथ दही या एलोवेरा मिलाएं ताकि जलन न हो।
 

Related News