22 APRTUESDAY2025 12:16:10 AM
Nari

इस गाने की शूट में Raveena को पड़ा था हॉट अंदाज दिखाना भारी, लगाना पड़ा था हॉस्पिटल का चक्कर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 10 Sep, 2023 05:28 PM
इस गाने की शूट में Raveena  को पड़ा था हॉट अंदाज दिखाना भारी, लगाना पड़ा था हॉस्पिटल का चक्कर

19 साल बाद अक्षय कुमार और रवीना टंडन को एकबार फिर से बड़े पर्दे पर देखा जाएगा। दोनों स्टार्स फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' से फैंस को एंटरटेन करने आ रहे हैं। 9 सितंबर को फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसी बीच रवीना रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' के स्पेशल एपिसोड में बतौर गेस्ट पहुंची हैं।

PunjabKesari

शो में कंटेस्टेंट शिवांशु सोनी और कोरियोग्राफर विवेक चाचेरे ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर परफॉर्म किया, जो एक्ट्रेस को काफी पसंद आया। उन्होंने दोनों के डांस की काफी तारीफ भी की। इस जौरान रवीना को टिप- टिप बरसा पानी गाने की शूटिंग के दिन याद आ गए। वो बताती हैं;- 'कंस्ट्रक्शन साइट पर शूटिंग हो रही थी। मैं नंगे पैर थी। वहां बहुत सारी कीलें पड़ी हुई थीं। वो कीलें मेरे पैरों में चुभ गई थी, जिससे मुझे काफी चोट आ गई थी। इसके बाद मुझे टिटनेस का इंजेक्शन भी लगाया था। यही नहीं, 2 दिन बाद बारिश में भीगने के कारण मैं बीमार भी पड़ गई थी।' 

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने कहा कि ,'  ग्लैमर जो आप स्क्रीन पर देखते हैं, उसकी हकीकत कुछ और होती है। रिहर्सल के दौरान चोट लगती है, लेकिन फिर हम अपना काम करते रहते हैं'। दर्द में होने के बाद भी एक्ट्रेस ने हंसते- बंसते शूटिंग पूरी की। एक कलाकार और कोरियोग्राफर इन्हीं संघर्षों को पार कर आगे बढ़ता है। रवीना ने सच ही कहा कि ग्लैमर world बागर से जितना अच्छा लगता है, यहां काम करना उतना मुश्किल है।   

PunjabKesari

Related News