23 DECMONDAY2024 6:44:20 AM
Nari

Bridal Fashion! रानी हार के लेटेस्ट डिजाइन्स, क्या आपको आए पसंद?

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 04 Jul, 2020 06:02 PM
Bridal Fashion! रानी हार के लेटेस्ट डिजाइन्स, क्या आपको आए पसंद?

हार, जो दुल्हन के गले की शोभा बढ़ा देता है और परफेक्ट ब्राइडल लुक देता है। इन दिनों चौकर नेकलेस के बजाए रानी हार काफी ट्रेंड में है जोकि ब्राइडल लुक देते है। इतना ही नहीं, यह रॉयल लुक भी देते हैं। अगर आप भी शादी के दिन महारानियों जैसा लुक चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ बेस्ट रानी हार डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आप आइडिया लेकर अपने लिए बेस्ट डिजाइन्स सिलेक्ट कर सकती है।

PunjabKesari

अगर आपका बजट बड़ा है तो आप इन खुद भी इस तरह के हार डिजाइन करवा सकती हैं लेकिन अगर आप रेंट पर खरीदना चाहती हैं तो आपको मार्कीट में ऐसे हार की काफी कॉपी मिल जाएंगे जिन्हें आप रेंट पर ले सकती है। तो चलिए डालते है इन खूबसूरत हार पर एक नजर... 

PunjabKesari

एक्ट्रेस सोनम ने शादी पर अपनी पारंपरिक ज्वैलरी पहनी थी जिसमें उनका लॉन्ग नेकलेस काफी अट्रेक्टिव था। 

PunjabKesari

आप टेंपल स्टाइल में भी रानी हार ट्राई कर सकती हैं जोकि यूनिक लुक देगा। 

PunjabKesari

पर्ल वाला यह लॉन्ग नेकलेस आप चाहे तो किसी वेडिंग फंक्शन में भी ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

Picture Credit: Confetti Films 

यह भी टेंपल डिजाइन्स वाला लॉन्ग हार भी काफी खूबसूरत है जो रॉयल लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari

ग्रीन एमरल्ड स्टोन विद पर्ल वर्क वाला यह हैवी रानी हार भी काफी अट्रेक्टिव है। 

PunjabKesari

रानी हार का यह डिजाइन्स भी काफी हैवी है जो आपको जोधा लुक देने में मदद करेगा। 

PunjabKesari

 

Related News