21 NOVTHURSDAY2024 11:50:39 PM
Nari

Alia के सपोर्ट में आए रणदीप हुड्डा, लगाई कंगना की क्लास, बोले-, 'बेवजह किया जाता है टरगेट'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 03 Apr, 2024 04:44 PM
Alia के सपोर्ट में आए रणदीप हुड्डा, लगाई कंगना की क्लास, बोले-, 'बेवजह किया जाता है टरगेट'

रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट ने साथ में सुपरहिट फिल्म  'हाइवे ' में काम किया है। इस दौरान दोनों का बॉन्ड अच्छा हो गया था। इस वजह से जब बेबाक कंगना रनौत ने आलिया को एक आम एक्टर कहा था, उस समय रणदीप ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया था। एक बार फिर से रणदीप एक्ट्रेस के साथ अपने बॉन्ड पर बात करते हुए उनकी सपोर्ट में उतरे हैं। रणदीप का कहना है कि एक्ट्रेस को बेवजह टारगेट किया जाता है।

कंगना को सुनाई रणदीप हुड्डा ने खरी- खोटी

एक्टर ने फिर कंगना की क्लास लगाते हुए कहा कि, 'अपने साथ के एक्टर्स और कलीग्स को टारगेट करना उस चीज को लेकर जो आपको नहीं मिला, जबकि मुझे लगता है कि आपको इंडस्ट्री से बहुत कुछ मिला है तो गलत है। मुझे लगता है कि मुझे करना चाहिए और मैंने किया।'

PunjabKesari

रणदीप ने कसे आलिया के तारीफों के पुल

वो आगे कहते हैं,- 'हाइवे के दौरान मेरा आलिया के साथ स्प्रिचुअल बॉन्ड बन गया था। मुझे नहीं पता उनकी तरफ से कैसा था। ये उनपर है। मैं सिर्फ अपने लिए बोल सकता हूं। मैंने उन्हें हमेशा नई चीजें करते देखा है। मैं उनके लिए असल में खड़ा रहा क्योंकि उन्हें बेवजह टारगेट किया जा रहा था।'

कंगना ने आलिया की एक्टिंग का उड़ाया था मजाक

बता दें, साल 2019 में कंगना ने फिल्म गली बॉय को लेकर आलिया को मजाक बनाया था। फिल्म में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा था, 'मुझे शर्म आ रही है, गली बॉय में आलिया की परफॉर्मेंस में ऐसा क्या था। वही मुंह फट लड़की, महिला सशक्तिकरण और अच्छी एक्टिंग। मुझे इस शर्म से छोड़ो प्लीज। मीडिया ने फिल्मी बच्चों को बहुत ज्यादा प्यार दे दिया है। ये आम काम करने वालों को फालतू में पैम्पर मत करो। '

PunjabKesari

इस दौरान रणदीप आलिया के सपोर्ट में आए थे। उन्होंने आलिया के बचाव में ट्वीट किया था,  'डियर आलिया,उम्मीद है कि आप दूसरे एक्टर्स की ओपीनियन को खुद के ऊपर ज्यादा हावी नहीं होने दे रही हो। आपके अच्छे काम के लिए आपको बहुत बधाई'। आलिया ने भी रणदीप के पोस्ट पर जवाब देते हुए स्माइली फेस कमेंट किया था।

 


 

Related News