10 OCTTHURSDAY2024 6:13:48 AM
Nari

RakshaBandhan 2024: त्यौहार में दिखना है सबसे अलग तो इन सेलिब्रिटी से लें इंस्पिरेशन

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 18 Aug, 2024 07:19 PM
RakshaBandhan 2024: त्यौहार में दिखना है सबसे अलग तो इन सेलिब्रिटी से लें इंस्पिरेशन

नारी डेस्क: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है और इस खास दिन पर सुंदर और ट्रेंडी लुक पाने के लिए सेलिब्रिटीज़ से प्रेरणा लेना एक शानदार तरीका हो सकता है। अगर आप भी इस रक्षाबंधन पर कुछ खास दिखना चाहती हैं, तो यहां कुछ सेलिब्रिटी स्टाइल्स के सुझाव दिए गए हैं जो आपको सबसे खूबसूरत बना सकते हैं:

साड़ी लुक

दीपिका पादुकोण या कियारा आडवाणी की तरह एक पारंपरिक साड़ी पहनें जिसमें चमकदार गहनों के साथ मैचिंग किया गया हो। हल्के रंगों या जरी वर्क वाली साड़ियाँ आपके लुक को और भी सुंदर बना सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट्स या हैंडवर्क वाली साड़ियाँ भी परफेक्ट रहेंगी, खासकर यदि आप एक क्लासिक लेकिन ट्रेंडी लुक चाहती हैं।

PunjabKesari

अनारकली ड्रेस

 प्रियंका चोपड़ा की तरह एक अनारकली सूट पहनें, जो न केवल पारंपरिक है बल्कि बेहद आरामदायक भी होता है। इसमें एम्ब्रॉयडरी या जरी वर्क आपको एक खूबसूरत और एलीगेंट लुक देगा। हल्के रंगों जैसे पेस्टल या ब्राइट शेड्स चुनें, जो आपके स्किन टोन के साथ मेल खाते हों।

PunjabKesari

लेहंगा चोली

आलिया भट्ट या करिश्मा कपूर की तरह एक खूबसूरत लेहंगा चोली का चयन करें। ये स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक आपके रक्षाबंधन के दिन को खास बना सकता है। अलग-अलग डिजाइन और रंगों की चॉइस करके आप अपनी पसंद और स्टाइल के हिसाब से लुक को कस्टमाइज कर सकती हैं।

PunjabKesari

गाउन या फ्लोरल ड्रेस

अगर आप कुछ नया और मॉडर्न ट्राई करना चाहती हैं, तो अनुष्का शर्मा के फ्लोरल गाउन या एथनिक गाउन का विकल्प चुनें। यह आपके लुक को एक अट्रैक्टिव और सबसे अलग बनाता है। गाउन के साथ कंट्रास्टिंग ज्वेलरी पहनें ताकि आपका लुक और भी शानदार लगे।

PunjabKesari

एथनिक जंपसूट

सोनम कपूर की तरह एक एथनिक जंपसूट चुनें, जो एक ही समय में आरामदायक और स्टाइलिश होता है। यह ट्रेंडी और इनोवेटिव विकल्प आपके रक्षाबंधन के लुक को खास बना देगा। जंपसूट के साथ मैचिंग ज्वेलरी और जूते पहनें ताकि आपका लुक पूरा और संपूर्ण हो।

PunjabKesari

इन सेलिब्रिटी स्टाइल्स से प्रेरणा लेकर, आप इस रक्षाबंधन पर न केवल आकर्षक दिख सकती हैं बल्कि आत्म-आश्वस्त भी महसूस करेंगी। अपने आउटफिट को अपने व्यक्तिगत स्टाइल और पसंद के अनुसार कस्टमाइज करना न भूलें!

 

Related News