23 DECMONDAY2024 2:43:44 AM
Nari

'मैं बुजदिल था जो उसे अपनाया नहीं' शादी के 2 साल बाद राखी सावंत के पति ने बयां किया दर्द

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 29 Nov, 2021 01:29 PM
'मैं बुजदिल था जो उसे अपनाया नहीं' शादी के 2 साल बाद राखी सावंत के पति ने बयां किया दर्द

बाॅलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के पति दुनिया के सामने आ गए हैं। बिग बाॅस के घर में वाइल्ड कार्ड बनकर आए राखी सावंत के पति रितेश ने अपनी झलक दिखा दी है। घर में एंट्री करते ही रितेश ने पहले तो अपनी लवस्टोरी दुनिया के सामने रखी तो वहीं वीकेंड के वाॅर एपिसोड में रितेश ने राखी से शादी करने के बाद दुनिया के सामने ना आने पर अपना दुख बयां किया। इस बार के वीकेंड का वार एपिसोड में रितेश को देखकर सलमान ने पूछा कि आप अब तक कहां थे?

PunjabKesari

सलमान तभी राखी से पूछते हैं कि ये सच में तुम्हारे पति हैं या फिर तुम इन्हें हायर करके लाई हो? इस पर राखी कहती हैं कि ये मेरे इकलौते पति है। इसके बाद सलमान रितेश से पूछते हैं कि रितेश तुम क्या करते हो? जिसका जवाब देते हुए रितेश कहते हैं, ‘मैं एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल हूं। मैं बिहार से हूं और अभी मैं बेल्जियम में रहता हूं। मैं आपके जरिए लोगों से कहना चाहता हूं कि राखी कभी झूठ नहीं बोलती। इसने जो भी बोला वो 100 प्रतिशत सच था। आप कह सकते हैं कि ये मेरी बुजदिली थी कि मैंने राखी को स्वीकार नहीं किया।’

PunjabKesari

रितेश आगे कहते हैं, ‘मैं अपने बिजनेस और अपने काम की वजह से सामने नहीं आ पाया। मैंने राखी को बोला था कि हमारी शादी को रिवील न करे। मैंने काफी समय तक उसे कहा था कि आप मेरी फोटो वायरल मत करो। उसने मेरी बात मानी और ऐसा किया भी। लोगों ने इसे ताने दिए और झूठी तक कहते रहे। पिछले सीजन में जब राखी रोई थी तब मुझे काफी बुरा लगा था। तब मुझे लगा कि अगर बिग बॉस में मुझे बुलाया जाएगा तो मैं जरूर जाऊंगा। मैं सबके सामने बोलूंगा कि राखी मेरी पत्नी है।'

PunjabKesari

रितेश अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं कि मैं राखी की वेल्यू बहुत देर से समझा हूं और ये मेरी कमजोरी है। मैं पूरी दुनिया घूम चुका हूं और अलग अलग लोगों से मिला हूं। मैं कह सकता हूं राखी एक कीमती रत्न है। वह जो बोलती है बहुत ईमानदारी से बोलती है। बता दें शो में राखी ने पति रितेश का स्वागत भारतीय अंदाज में किया था।

Related News