23 DECMONDAY2024 9:15:25 AM
Nari

राखी पर फूटा फैंस का गुस्सा, कहा-अब कहां से आया पैसा

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 02 Mar, 2021 02:20 PM
राखी पर फूटा फैंस का गुस्सा, कहा-अब कहां से आया पैसा

जब से राखी सांवत बिग बॉस 14 के घर से बाहर हुई हैं जब से वह चर्चा में है। राखी ने कल बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट के लिए पार्टी होस्ट की, जिसमें निक्की तंबोली, जान कुमार सानू, सोनाली और राहुल महाजन जैसे स्टार्स दिखाई दिए। 

राखी को यूं पार्टी करता देख फैंस काफी भड़क उठे। दरअसल, राखी की मां का अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा है और राखी ने बताया था कि उनके इलाज का खर्चा सलमान खान उठा रहे हैं। ऐसे में लोगों ने राखी को ट्रोल किया कि मां के इलाज के लिए पैसे नहीं है लेकिन पार्टी के लिए हैं..

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

एक यूजर ने राखी को ट्रोल करते हुए लिखा, हमने सुना था कि राखी के पास पैसे नहीं है औऱ सलमान खान उनकी मां के इलाज का खर्चा उठा रहे है
PunjabKesari

एक अन्य यूजर ने लिखा, पूरे शो में रोती रही कि मैसे नहीं है कितनी झूठी हैं

अन्य ने लिखा, इसके पास तो पैसे नहीं थे तो पार्टी कैसे की। मां कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही है और इसका पार्टी का मूड बना कैसे?

कई यूजर्स ने यह सवाल भी उठाया कि बाकी कंटेस्टेंटे कहा है जैसे कि रुबीना, राहुल जैस्मिन और अली उनके बिना पार्टी कैसी?

बता दें कि पार्टी के दौरान जान और निक्की के बीच नजदीकियां भी बढ़ती दिखी। जान ने गाना गाया और इस दौरान निक्की काफी शर्माती दिखी।

 

Related News