23 DECMONDAY2024 2:29:27 AM
Nari

लाखों-करोड़ों के होते हैं Nita Ambani की छोटी बहू Radhika Merchant के कपड़े और जूते

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 25 Nov, 2023 02:17 PM
लाखों-करोड़ों के होते हैं Nita Ambani की छोटी बहू Radhika Merchant के कपड़े और जूते

अंबानीज की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट पिछले कुछ समय से काफी लाइमलाइट में हैं। राधिका अपनी सासू मां नीता की लाडली हैं और अब तो उनकी वेडिंग डेट भी सामने आ गई है। अगले साल, जुलाई में अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधेगी। राधिका अपने सॉफ्ट नेचर के लिए भी लाइमलाइट में रहती हैं, वहीं उनका सिंपल-सॉबर फैशन सेंस भी अक्सर सुर्खियां बटौरता है।

PunjabKesari

हाल ही में राधिका, दिल्ली प्रधानमंत्री संग्रहालय पहुंची, जहां उन्हें सिंपल यैलो सलवार सूट में देखा गया। जिस पर फ्लोरल इम्ब्रायडरी और सीक्वेंस वर्क था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट्स और आरगेंजा दुपट्टा कैरी किया था। लाइट मेकअप, मैचिंग ईयररिंग्स, छोटी सी बिंदी और ओपन हेयर लुक लिए, राधिका सिंपली ब्यूटीफुल लग रही थी। उनका सिंपल सलवार सूट पसंद किया गया लेकिन सूट से ज्यादा अटेंशन उनके सेंडल को मिली। राधिका ने सूट की तरह ही सिंपल फ्लैट में यैलो सैंडल पहने थे लेकिन इस सिंपल से सैंडल की कीमत बहुत ज्यादा थी।

 

 

दरअसल, राधिका ने यैलो कलर के सलवार सूट के साथ मैचिंग हेर्मेस ओरान (Hermes Oran) के सैंडल पहने थे जिसकी कीमत करीब 1.88 लाख रु. बताई जा रही हैं। है ना हैरान करने वाली कीमत। वैसे ये राधिका का कोई पहला आउटफिट नहीं है जो इतना महंगा है।

PunjabKesari

इससे पहले अपनी फ्रैंड की बेबी शॉवर सेरेमनी में पहुंचे, ओरान ने कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जहां राधिका भी शामिल रही थी। इस दौरान भी राधिका ने खूब लाइमलाइट बटौरी थी। राधिका ने एक फ्लोरल प्रिंटेड सिल्क ड्रेस पहनी थी जो डोल्से एंड गबाना की थी। इस ड्रेस की कीमत 1,48,076.11 रू. बताई गई थी और इसके साथ उन्होंने पाम ग्रीम कलर की जो सैंडल पहने थे, उसकी कीमत  37,199.68 रु. थी।

PunjabKesari

NMACC इवेंट में नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने ब्लैक और वाइट बॉर्डर साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने चैन स्लिंग वाला ग्रे मिनी हैंडबैग कैरी किया था हेर्मेस केलीमोरफ़ोस ब्रांड के  (Hermes Kellymorphose) इस टिनी बैग की क़ीमत 52 लाख 30 हजार रु. बताई गई थी।

Related News