14 DECSATURDAY2024 8:40:45 AM
Nari

पंजाबी सिंगर परमिश वर्माने चुन लिया अपना हमसफर, जल्द बजने वाली है शहनाई

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Oct, 2021 05:35 PM
पंजाबी सिंगर परमिश वर्माने चुन लिया अपना हमसफर, जल्द बजने वाली है शहनाई

पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा ने अपना हमसफर चुन लिया है,  उन्होंने गीत ग्रोवाल के साथ सगाई कर ली है। जल्द ही वह दोनों सात फेरे लेने वाले हैं। इस खबर के आने के बाद  फैंस उन्हे बधाई दे रहे हैं।

PunjabKesari

परमीश ने खुद इंस्टाग्राम पर  मेहंदी फंक्शन की की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिस पर लोग खूब प्यार लूटा रहे हैं। तस्वीरों में परमीश ने जहां कुर्ता पैजामा पहना हुआ है, वहीं गीत गुलाबी रंग के लहंगे में जंच रही है। 

PunjabKesari

इन तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।  बताया जा रहा है कि  एक कैनेडियन पॉलिटिशन है। परमिश वर्मा ने अगस्त महीने में अपने और गीत के बीच के रिश्ते का ऐलान किया था। दोनों ने अक्टूबर में सगाई कर ली। 

PunjabKesari
अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए परमिस ने लिखा था-, ‘द बिगिनिंग ऑफ फॉरेवर’। परमिश वर्मा और गीत ग्रेवाल की सगाई कनाडा में हुई है। इस सगाई समारोह में केवल कुछ करीबी लोगों को ही बुलाया गया था। 
 

Related News