23 DECMONDAY2024 2:08:41 AM
Nari

'हीरोइन बनना है तो करवानी पड़ेगी ब्रेस्ट सर्जरी', जब डायरेक्टर ने दी थी प्रियंका को सलाह

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Feb, 2021 11:23 AM
'हीरोइन बनना है तो करवानी पड़ेगी ब्रेस्ट सर्जरी', जब डायरेक्टर ने दी थी प्रियंका को सलाह

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा के नाम के चर्चे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हैं। प्रियंका ने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग पर जोर दिया बल्कि खुद को कईं सामाजिक कार्यों से भी जोड़ा है। इन दिनों प्रियंका अपनी किताब "अनफिनिश्ड" को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बुक में प्रियंका ने अपने की जिंदगी के कई अनसुने किस्सों को बयां किया है। इन्हीं किस्सों में से एक किस्सा एक्ट्रेस की प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ा है। 

डायरेक्टर ने प्रियंका को दी थी ब्रेस्ट सर्जरी की सलाह 

प्रियंका ने उस किस्से को बयां करते हुए कहा, 'मैं एक डायरेक्टर से काम के सिलसिले में मिलने गई थी। बातचीत के कुछ मिनटों बाद उन्होंने मुझे खड़े होकर अपने आपको घूम कर दिखाने के लिए कहा और मैंने वैसा किया। मुझे काफी देर घूरने के बाद उन्होंने कहा कि अगर एक्ट्रेस बनना चाहती हो तो शरीर के कुछ हिस्सों की प्लास्टिक सर्जरी करवानी पड़ेगी। उन्होंने मुझे मेरे स्तन, जबड़ा और बट की सर्जरी कराने के लिए कहा। मेरे मैनेजर ने भी डायरेक्टर बात पर हामी भरी। जिसके बाद मैनें अपने मैनेजर से भी अपना रस्ता अलग कर लिया।'

PunjabKesari

मैंने खुद कोनीचे नहीं गिरने दिया- प्रियंका

एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा था, 'मैं मनोरंजन के बिजनेस में हूं जिसमें मुझे मजबूत होनी की जरूरत थी। मैंने खुद को कभी नीचे नहीं गिरने दिया। मैं अपना काम करती रही और उन बातों के बारे में कभी बात नहीं जिसने मुझे परेशान किया हो या फिर जिससे मैं उभर चुकी हूं।' 

PunjabKesari

पति निक संग उम्र के फर्क पर बोलीं प्रियंका

प्रियंका अपने और पति निक जोनस के बीच उम्र के अंतर पर बात करते हुए कहती हैं, 'उनका रिश्ता निक के साथ एडवेंचर है। वो दोनों एक-दूसरे की पसंद और ना पसंद को समझते है। उम्र को लेकर निक और उनके बीच कभी कोई परेशानी नहीं हुई।'

PunjabKesari

Related News