23 DECMONDAY2024 3:21:55 AM
Nari

अस्पताल में भर्ती हुए प्रिंस और युविका, एक्टर ने कहा- यह बहुत दर्दनाक है

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 16 Oct, 2020 01:29 PM
अस्पताल में भर्ती हुए प्रिंस और युविका, एक्टर ने कहा- यह बहुत दर्दनाक है

टीवी के स्टाइलिश और क्यूट कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की सेहत से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। प्रिंस और युविका को डेंगू हो गया है, जिस वजह से दोनों अस्पताल में भर्ती है। इस बात की जानकारी खुद प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। इसके साथ ही एक्टर ने लोगों को फैले वायरल बुखार से खुद को बचाव रखने की हिदायत भी दी है। 

PunjabKesari

प्रिंस नरूला ने सोशल मीडिया पर अपनी और पत्नी युविका चौधरी की एक तस्वीर शेयर की है। शेयर की गई तस्वीर अस्पताल की है जहां वे एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही प्रिंस ने कैप्शन में लिखा, 'हम जल्द ही ठीक हो जाएंगे युविका चौधरी और गीतिका नरूला और डैड हम सभी वायरल से पीड़ित हैं। जो भी चंडीगढ़ और मोहाली की तरफ है मैं बताना चाहूंगा ये जो वायरल है हवा में फैला हुआ है और बहुत बुरा है। अगर किसी एक को भी हुआ तो आपके घर में सबको हो जाएगा। जो कि बहुत दर्दनाक है। कृप्या मास्क पहन के रखना और बाहर का खाना मत खाना।' 

 

दोनों स्टार्स के डेंगू से पीड़ित होने की खबर मिलते ही फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। हाल ही में प्रिंस ने अपनी शादी की दूसरी सालगिराह पर अपनी और युविका की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'शादी की सालगिराह मुबारक हो, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। यार मैं कितना बुरा हूं लिखने में और फीलिंग बताने में कितना कुछ बोलना चाहता हूं पर बोल नहीं पा रहा हूं तुझसे। मैं बहुत लक्की हूं जो तुम मेरी पत्नी हो।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy anniversary gudiyaaaa i love u sooo much yaar main kitna bura hu likhne main or feeling express karne main kitna kuch bolna chata hu par bol nahe pa raha hu tujh se khubsurat soul main kabhe nahe dakha m lucky that u r my wife apke smile is everything for me hum kitne cartoon hai kitne filmy hai ye hum jante hai jab hum dono sath hai hume hum dono main puri duniya lagte hai kya kya karte hai hum pagal panti par baby mujhe apke sath soend kiya hua har pal acha lagta hai apne puri life sath ase he rehna hai jo bhe ups and down humne dakhe ya dakhe ge sath dakhe ge or khade rahe ge ,i love u sooo much @yuvikachaudhary or haan humare love story ek film ke story hai or vo film jo super hit hai like u said humare story humare fav hai ❤️ spcl thanks to @sharmaabhishekmr @abhinav_peer @depictions.photography for this beautiful clicksss

A post shared by Prince Yuvika Narula (@princenarula) on Oct 11, 2020 at 11:07pm PDT

 

प्रिंस आगे लिखते हैं, 'हम कितने कार्टून हैं कितने फिल्मी हैं ये हम जानते हैं। आपने पूरी जिंदगी ऐसे ही साथ रहना है। जो भी उतार-चढ़ाव हमने देखें या देखेंगे साथ देखेंगे और खड़े रहेंगे। हमारी लवस्टोरी एक फिल्म की स्टोरी है और वो फिल्म सुपरहिट है जैसे कि तुमने कहा था हमारी स्टोरी हमारी फेवरेट है।' गौरतलब है कि दोनों की मुलाकात बिग बाॅस के घर में हुई थी। शो के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीह आए और साल 2018 में वे शादी के बंधन में बंध गए।

Related News