22 DECMONDAY2025 10:50:34 AM
Nari

प्रैग्नेंसी के बाद और भी निखर गई है सोहा, 3 महीनों में घटाया वजन

  • Updated: 15 Jan, 2018 01:13 PM
प्रैग्नेंसी के बाद और भी निखर गई है सोहा, 3 महीनों में घटाया वजन

सोहा अली खान बॉलीवुड की स्टाइलिश मॉम्स में से एक है। 3 महीने पहले सोहा ने बेटी इनाया नामी केमू को जन्म दिया। बेटी को जन्म देने के बाद आराम करने की बजाय सोहा ने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया। 
PunjabKesari
काफी कम समय में सोहा ने अपनी बॉडी को दोबारा फिट कर लिया। उनकी इस फिटनेस का राज है योगा रूटीन। खुद को फिट रखने के लिए सोहा ने रोजाना योग करती हैं। वह अपने प्रैग्नेंसी पीरियड में भी डेली योगा करती थी। सोहा ने अपने प्रैग्नेंसी पीरियड को भी खूब एन्जॉय किया। भाभी करीना की तरह उन्होंने भी अपने प्रैग्नेंसी स्टाइल से लोगों का दिल जीता। 
PunjabKesari
बेटी को जन्म देने के बाद भी सोहा का स्टाइल एेसे ही बरकरार है। वह आए दिन पति कुणाल के साथ स्पॉट होती है। चलिए हम आपको सोहा की पोस्ट-प्रेग्नेंसी स्टाइल की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं। 
PunjabKesari
PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News