13 OCTSUNDAY2024 4:58:12 PM
Nari

Inspiring: दिहाड़ी करने वाले की बेटी बनी जज, कहा- माता-पिता ने मेरे लिए बहुत कुछ किया

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 12 Jul, 2020 07:35 PM
Inspiring: दिहाड़ी करने वाले की बेटी बनी जज, कहा- माता-पिता ने मेरे लिए बहुत कुछ किया

अगर मन में कुछ पाने की लगन हो तो हालात भी मेहनत के आगे सिर झुका देते हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि कड़ी मेहनत से सब कुछ पाया जा सकता है। सफलता पाने के लिए आपका गरीब-अमीर होना जरूर नहीं है बल्कि जरूरत होती है कड़े परिश्रम की जो एक न एक दिन रंग जरूर लाता है। इसी बात को सच कर दिखाया तपा मंडी के एक गरीब परिवार की बेटी ने जिसने अपनी मेहनत से अपने पिता का सपना पूरा किया और अपने परिवार का नाम रोशन किया। 

PunjabKesari
बचपन से था जज बनने का सपना

तपा मंडी की रहने वाली लड़की ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बचपन से ही उसका एक सपना था कि वो जज बने और इसके लिए उसने दिन रात एक कर दिए और आज सफलता उसके कदमों में है। 

मेरे माता-पिता ने मेरा पूरा साथ दिया

अपनी बातचीत में लड़की ने आगे बताया कि इस बात से कोई मुंह नहीं फेर सकता कि सफलता बिना त्याग के नहीं मिलती और मुझे जज बनाने के लिए मेरे माता पिता ने मेरे लिए बहुत सारे बलिदान किए और मेरा पूरा साथ दिया। 

PunjabKesari
दिहाड़ी का काम करते हैं माता- पिता

वहीं आपको बता दें कि लड़की के माता और पिता दोनों दिहाड़ी का काम करते हैं और इसी से अपने परिवार का पेट पालते हैं। वहीं लड़की के जज बनने के बाद मोहल्ले वासियों ने भी माता पिता का जोरों शोरों से स्वागत किया।

Related News