अगर मन में कुछ पाने की लगन हो तो हालात भी मेहनत के आगे सिर झुका देते हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि कड़ी मेहनत से सब कुछ पाया जा सकता है। सफलता पाने के लिए आपका गरीब-अमीर होना जरूर नहीं है बल्कि जरूरत होती है कड़े परिश्रम की जो एक न एक दिन रंग जरूर लाता है। इसी बात को सच कर दिखाया तपा मंडी के एक गरीब परिवार की बेटी ने जिसने अपनी मेहनत से अपने पिता का सपना पूरा किया और अपने परिवार का नाम रोशन किया।
बचपन से था जज बनने का सपना
तपा मंडी की रहने वाली लड़की ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बचपन से ही उसका एक सपना था कि वो जज बने और इसके लिए उसने दिन रात एक कर दिए और आज सफलता उसके कदमों में है।
मेरे माता-पिता ने मेरा पूरा साथ दिया
अपनी बातचीत में लड़की ने आगे बताया कि इस बात से कोई मुंह नहीं फेर सकता कि सफलता बिना त्याग के नहीं मिलती और मुझे जज बनाने के लिए मेरे माता पिता ने मेरे लिए बहुत सारे बलिदान किए और मेरा पूरा साथ दिया।
दिहाड़ी का काम करते हैं माता- पिता
वहीं आपको बता दें कि लड़की के माता और पिता दोनों दिहाड़ी का काम करते हैं और इसी से अपने परिवार का पेट पालते हैं। वहीं लड़की के जज बनने के बाद मोहल्ले वासियों ने भी माता पिता का जोरों शोरों से स्वागत किया।