23 DECMONDAY2024 6:10:36 AM
Nari

पार्टनर के साथ रोड ट्रिप प्लान करने के लिए ये हैं बेस्ट जगह, क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मिलेगा मौका

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 21 Apr, 2023 04:47 PM
पार्टनर के साथ रोड ट्रिप प्लान करने के लिए ये हैं बेस्ट जगह, क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मिलेगा मौका

अगर आप शादी से पहले अपने होने वाले पार्टनर के साथ रोड ट्रिप पर कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इसके बारे में। इससे आप अपने पार्टनर को समय दे पाएंगी और  कुछ यादगार पलों को सहेज को रख पाएंगी....

मुंबई टू पूणे

अपने होने वाले पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं और मुंबई में हैं तो मुंबई टू पूणे सबसे बेस्ट ऑप्शन है। हारियाली और पहाड़ वाली वादियों में इनके देखते बनते हैं। मुंबई से पूणे तक का यह रास्ता 200 किलोमीटर तक का है।

PunjabKesari

गुवाहटी टू शिलॉग
गुवाहटी से शिलॉग लगभग 110 किलोमीटर का रास्ता है। रास्ते में आते बड़े-बड़े पहाड़, सफेद याक और देवदार के पेड़ आपके मन को मोह लेंगे। एक बार जरूरी इस ट्रिप पर आप होने वाले पार्टनर के साथ जाएं।

जयपुर टू अजमेर

अगर आप दिल्ली में हैं तो आप यहां जा सकते हैं। पहाड़ों वाला नजारा देखने के लिए ये रास्ते सबसे बेस्ट हैं, साथ ही आप रास्ते में पड़ रहे ढाबे के लोकल टेस्टी फूड टेस्ट कर सकते हैं।

PunjabKesari

बैंगलोर टू मैसूर

वीकेंड पर आप बैंगलोर टू मैसूर जा सकते हैं। यहां का सुहाना मौसम और खूबसूरत वादियां आपके मन मोह लेंगी।

PunjabKesari

यकीन मानिए ऐसी रोड ट्रिप पर पार्टनर के साथ जाते हुए ना सिर्फ बाहर के नजारे का मन-मोह लगेंगे बल्कि पार्टनर के साथ भी आप ऐसे में काफी क्लोज फील करेंगी और आपको उन्हें करीब से जानने का मौका भी मिलेगा।

Related News