अगर आप शादी से पहले अपने होने वाले पार्टनर के साथ रोड ट्रिप पर कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इसके बारे में। इससे आप अपने पार्टनर को समय दे पाएंगी और कुछ यादगार पलों को सहेज को रख पाएंगी....
मुंबई टू पूणे
अपने होने वाले पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं और मुंबई में हैं तो मुंबई टू पूणे सबसे बेस्ट ऑप्शन है। हारियाली और पहाड़ वाली वादियों में इनके देखते बनते हैं। मुंबई से पूणे तक का यह रास्ता 200 किलोमीटर तक का है।
गुवाहटी टू शिलॉग
गुवाहटी से शिलॉग लगभग 110 किलोमीटर का रास्ता है। रास्ते में आते बड़े-बड़े पहाड़, सफेद याक और देवदार के पेड़ आपके मन को मोह लेंगे। एक बार जरूरी इस ट्रिप पर आप होने वाले पार्टनर के साथ जाएं।
जयपुर टू अजमेर
अगर आप दिल्ली में हैं तो आप यहां जा सकते हैं। पहाड़ों वाला नजारा देखने के लिए ये रास्ते सबसे बेस्ट हैं, साथ ही आप रास्ते में पड़ रहे ढाबे के लोकल टेस्टी फूड टेस्ट कर सकते हैं।
बैंगलोर टू मैसूर
वीकेंड पर आप बैंगलोर टू मैसूर जा सकते हैं। यहां का सुहाना मौसम और खूबसूरत वादियां आपके मन मोह लेंगी।
यकीन मानिए ऐसी रोड ट्रिप पर पार्टनर के साथ जाते हुए ना सिर्फ बाहर के नजारे का मन-मोह लगेंगे बल्कि पार्टनर के साथ भी आप ऐसे में काफी क्लोज फील करेंगी और आपको उन्हें करीब से जानने का मौका भी मिलेगा।