23 DECMONDAY2024 4:57:08 AM
Nari

'पीके' और 'रॉक ऑन' के एक्टर ने कहा दुनिया को अलविदा

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 13 May, 2020 04:42 PM
'पीके' और 'रॉक ऑन' के एक्टर ने कहा दुनिया को अलविदा

'पीके' और 'रॉक ऑन' में अपना अभिनय दिखा चुके (Sai Gundewar) साई गुंडेवर 42 साल की उम्र में हमें छोड़ कर चले गए। वो ब्रेन कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उन्होंने अपनी इस बीमारी के बारें में पिछले साल ही सबको बताया था। वो इस वक्त अमेरिका में ही थे। अमेरिका में इलाज कराने के दौरान ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा। इस साल कैंसर से एक और अभिनेता ने अपनों जान दे दी। 

उनके निधन के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्रीं ने ट्वीट किया कि 'भारतीय फिल्म उद्योग ने प्रतिभाशाली अभिनेता खो दिया.' बताते चले साईं ने 'पीके', 'रॉक ऑन', 'डेविड', 'आई मी और मैं', 'बाजार' और 'लव ब्रेकअप जिंदगी' जैसी फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में साईं का छोटा सा किरदार रहा. फिल्मों से साईं को वो पहचान नहीं मिल सकी जितनी उन्हें 'स्प्लिट्सविला' से मिली. साल 2010 में साईं 'स्प्लिट्सवि'ला में नजर आए थे जहां से उन्हें काफी पहचान मिली. इसके अलावा मराठी फिल्म 'ए डॉट कॉम मॉम' में भी साई नजर आ चुके हैं। 

Related News