22 DECSUNDAY2024 7:24:28 PM
Nari

जमानत के बाद अहमदाबाद पुलिस पर भड़कीं पायल, बोलीं- अपने बर्ताव के लिए शर्म करें

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Jul, 2021 01:59 PM
जमानत के बाद अहमदाबाद पुलिस पर भड़कीं पायल, बोलीं- अपने बर्ताव के लिए शर्म करें

एक्ट्रेस पायल रोहतगी अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों से घिरी रहती हैं। वह बिना किसी डर के बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी राय देती हैं लेकिन कई बार उनके विवादित बयान उन पर भारी पड़ जाते हैं। बीते कुछ दिनों पहले पायल पर सोसाइटी के चेयरमैन को सोशल मीडिया पर गाली देने का आरोप लगा था। जिसके बाद अहमदाबाद पुलिस ने एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि एक्ट्रेस को अब जमानत मिल चुकी है। जिसके बाद उन्होंने अहमदाबाद पुलिस पर अपमानजनक बर्ताव करने का आरोप लगाया है। 

PunjabKesari

पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। पायल कहती हैं, 'मैं यह बताना चाहती हूं कि अहमदाबाद पुलिस मेरे खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर 25 जून की सुबह मुझे ले जाने के लिए आई मेरे घर पर आपका व्यवहार अस्वीकार्य है। आप मुझे अपमानित करना चाहते थे लेकिन एक पूरी पुलिस बल के रूप में आपको इस तरह के गैर-पेशेवर व्यवहार के लिए शर्म महसूस करनी चाहिए।' 

 

 

पायल आगे कहती हैं, 'अपने बयानों को साबित करने के लिए मुझे किसी गवाह की जरूरत नहीं है क्योंकि मेरी सोसायटी में भी सीसीटीवी कैमरा लगे हुए थे। सैटेलाइट पुलिस स्टेशन में भी सीसीटीव कैमरा लगे हैं और पुलिस स्टेशन के बाहर भी कैमरा लगे हुए हैं।' 

PunjabKesari

बता दें पायल पर सोसाइटी के लोगों से बार-बार झगड़ा करने और चेयरमैन को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा था। जानकारी के मुताबिक 20 जुन को सोसायटी की एजीएम मीटिंग में सदस्य न होने के बावजूद पायल रोहतगी मीटिंग में शामिल हुई। जब उन्हें बोलने से रोका गया तो एक्ट्रेस ने गालियां देनी शुरू कर दी। इसके अलावा एक्ट्रेस सोसायटी में बच्चों के खेलने को लेकर भी झगड़ा कर चुकी हैं। जिसके बाद उन पर अश्लील शब्द बोलने और धमकी देने का मामला दर्ज करवाया गया था। 

Related News