फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वालीं अभिनेत्री पायल घोष ने अब एक और खुलासा किया है। उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने उन पर एसिड अटैक करने की कोशिश की, लेकिन वह बाल- बाल बच गई। अभिनेत्री ने वीडियो जारी कर अपने उपर हुए हमले की पूरी कहानी बताई।
पायल घोष ने अपने वीडियो में बताया कि यह घटना उस वक्त की है जब वो मुंबई स्थित अपने घर के लिए निकलीं थी। कार में बैठने से पहले कुछ लोगों ने उन पर अटैक किया और सामान छीनकर भाग गये। पायल ने बताया कि हमलावरों का चेहरा मास्क से ढका हुआ था, इसलिए वह उन्हे नहीं पहचान पाई।
पायल के मुताबिक उन लोगों के पास एक बोतल थी, जिसमें एसिड था। हमलावरों ने अभिनेत्री के सिर पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन हल्ला मचाने पर वो भाग निकले। पायल ने आगे कहा कि उन्होंने मुझे रॉड से मारने की कोशिश की. मैं मदद के लिए चिल्लाई तो रॉड मेरे बाएं हाथ में गिर गया और मैं घायल हो गई।
पायल का कहना है कि उन्होंने मजबूती से हमलावरों का सामना किया और झुकी नहीं। वीडियो के अलावा उन्होंने हाथ में लगी चोट की एक तस्वीर जारी करते हुए लिखा- दर्द की वजह से पूरी रात सो नहीं सकी। उन्होंने कहा कि मुंबई में ये पहली बार था जब मेरे साथ ऐसा वाकया हुआ।
इससे पहले पायल घोष ने आरोप लगाया था कि अनुराग कश्यप ने 2013 में उनके साथ बलात्कार किया। अभिनेत्री ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई थी।