22 DECSUNDAY2024 9:38:27 PM
Nari

पाई-पाई के लिए मोहताज हुई यह एक्ट्रेस, गुजारा करने के लिए बेच दिए अपने अवाॅर्ड्स

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 May, 2021 01:52 PM
पाई-पाई के लिए मोहताज हुई यह एक्ट्रेस, गुजारा करने के लिए बेच दिए अपने अवाॅर्ड्स

पिछले साल कोरोना वायरस के कारण लगे लाॅकडाउन ने आर्थिक स्थिति कमजोर कर दी थी। फिल्म इंडस्ट्री के भी कई कलाकार ऐसे हैं जिन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। उन्हीं कलाकारों में से एक साउथ एक्ट्रेस पावला स्यामाला तंगहाली से जूझ रही है। हालात इतने बिगड़ गए कि उन्हें अपने अवाॅर्ड्स तक बेचने पड़ गए। उनकी हालत को देखते हुए अब कई लोगों ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। 

PunjabKesari

साउथ इंडियन इंडस्ट्री में पावला एक फेमस एक्ट्रेस और काॅमेडियन है। मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने गरीबी देखी है लेकिन ऐसी तंगहाली पहली बार देख रही हूं। इस गरीबी से मुझे डर लगता है। पिछले कुछ महीनों से मेरी बेटी पैर में चोट लगने के कारण बिस्तर पर है। उसे टीबी की बीमारी भी है जिसके लिए हर महीने उसके इलाज में 10 हजार से ज्यादा का खर्च आता है।' 

PunjabKesari

वह कहती हैं, 'मैंने अपने अवाॅर्ड तक बेच दिए। कोरोना के डर से कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा और मेरी रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी नहीं हो रही। तेलंगाना सरकार की तरफ से बुजुर्गों को जो पेंशन मिलती थी वो भी कुछ महीनों से नहीं मिल रही। अपनी बीमार बेटी और अपने लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है।' 

PunjabKesari

बता दें पावला साउथ इंडस्ट्री में करीब 250 फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। अपनी एक्टिंग के लिए उन्हें कई अवार्ड्स से सम्मानित बी किया जा चुका है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण एक्ट्रेस के पास खाने तक के पैसे नहीं है। गुजारा करने के लिए उन्होंने अपने सारे अवाॅर्ड्स बेच दिए हैं।  

Related News