22 DECSUNDAY2024 8:37:29 PM
Nari

डिप्रेशन का शिकार हुआ था टीवी का ये स्टार, बयां किया दर्द

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Jul, 2020 11:32 AM
डिप्रेशन का शिकार हुआ था टीवी का ये स्टार, बयां किया दर्द

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से हर कोई डिप्रेशन को लेकर बात कर रहा है। कई सेलेब्स ने सामने आकर डिप्रेशन पर खुलकर बात की है। अब इसी बीच टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में अनुराग बासु का किरदार निभा रहे एक्टर पार्थ समथान ने खुलासा किया है कि वह भी डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं। 

PunjabKesari

पार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि लाॅकडाउन के दौरान वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। उनके मन में कई नाकारात्मक विचार आ रहे थे। पार्थ ने लिखा, 'मैं अपने सभी प्रियजनों, अपने दोस्तों, प्रशंसकों और उन सभी लोगों का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे एक बेहतर और पॉजिटिव व्यक्ति बनने में मदद की।' 

 

पोस्ट शेयर कर पार्थ ने कैप्शन में लिखा, 'हां, इस लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन और उदासी के क्षण थे, लेकिन इससे हमें मजबूत होने और खुद को आगे बढ़ाने की शक्ति मिलती है ताकि एक दिन जब यह महामारी खत्म हो जाए .. तो हम तैयार हैं !!! फिर से इस दुनिया का सामना करने के लिए।'

PunjabKesari

बता दें कि बीते दिनों पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा पर विकास गुप्ता ने उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। विकास ने ट्वीट कर लिखा था कि अब ब्लैकमेल से तंग नहीं होने वाला प्रियांक शर्मा, पार्थ समथान दोनों का धन्यवाद मुझे मजबूर करने के लिए ताकि मैं सच्चाई सबके सामने ला सकूं।

Related News