22 DECSUNDAY2024 11:19:29 PM
Nari

Paras Chhabra का फूटा बिग- बॉस की कंटेस्टेंट रही अपनी एक्स पर गुस्सा, बोले,- 'वो बहुत चालाक!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 24 Sep, 2023 05:47 PM
Paras Chhabra का फूटा बिग- बॉस की कंटेस्टेंट रही अपनी एक्स पर गुस्सा, बोले,- 'वो बहुत चालाक!'

एक्टर पारस छाबड़ा और आकांक्षा पुरी का कई सालों पहले ही ब्रेकअप हो चुका है। दोनों की लव- स्टोरी का जिक्र एक बार फिर से बिग- बॉस ओटीटी में हुआ था। आकांक्षा ने बताया था कि उनका अपनी को- कंटेस्टेंट को कहा था कि पारस के साथ ब्रेकअप पर कभी भी क्लोजर नहीं मिला। अब एक्ट्रेस के इसी स्टेटमेंट पर पारस ने रिएक्ट करते हुए कहा कि मेरे दोस्त और परिवार के लोग वो वाली वीडियो भेज रहे हैं। 

आकांक्षा को बताया चालाक लड़की

वो बोलते हैं,- 'मेरा उसके साथ रिश्ता 3- 4 साल पहले ही खत्म हो गया था और मैं कभी भी उसके बारे में मीडिया में बात करना पसंद नहीं करता हूं। खासकर आकांक्षा के बारे में, क्योंकि मेरी साइड से सबकुछ खत्म हो चुका है। आकांक्षा काफी चालाक लड़की है। रियलिटी शो में पहले तो उसने कहा कि वो जैद के साथ कम्फर्टेबल नहीं है। बाद में उसके साथ लिपलॉक कर रही थी। वो बस इंटरव्यूज में मेरे नाम का इस्तेमाल कर रही है। पर मैं अब इस चैप्टर को खत्म करना चाहता हूं। उसकी कोई बात नहीं करनी मुझे।'

PunjabKesari

खुद को सिंगल बताते हैं पारस

खुद को सिंगल बताते हुए पारस ने आगे कहा, ''मैं अपने सिंगल स्टेटस को काफी एंजॉय कर रहा हूं। 2010 से लेकर 2023 तक मैं अलग-अलग लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में रहा हूं। अब जब मेरी जिंदगी में कोई नहीं है, तो मुझे ये एहसास अच्छा लगता है। मैं दोस्त बनाने और खूब मौज-मस्ती करने में सक्षम हूं। जब मैं रिलेशनशिप में था, तो मैं अपने दोस्तों से कभी बात नहीं कर पाता था। मुझे एहसास हुआ है कि मैं रिश्तों के लिए नहीं बना हूं, हालांकि मैं शादी में विश्वास करता हूं और अब जब मुझे सही व्यक्ति मिलेगा, तो मैं शादी करूंगा।''

PunjabKesari

बता दें पारस 'बिग बॉस 13' में अपनी को-कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों ने 4 साल तक डेट किया और इसी साल अप्रैल में उनका ब्रेकअप हो गया था।

Related News