18 JUNTUESDAY2024 11:19:08 AM
Nari

टैनिंग के लिए बेस्ट है पपीता फेशियल, गर्मियों में मिलेगी फ्लॉलेस त्वचा

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 23 May, 2024 09:54 AM
टैनिंग के लिए बेस्ट है पपीता फेशियल, गर्मियों में मिलेगी फ्लॉलेस त्वचा

नारी डेस्क: पपीता हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें बहुत से पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जैसे विटामिन सी, विटामिन ए और विटामिन बी पाया जाता है, जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि क्या आप जानते हैं पपीता न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि हमारी स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है। गर्मियों में धूप से हमारी स्किन बेहद खराब हो जाती है, ऐसे में अगर आप रोजाना पपीता चेहरे पर लगाते हैं तो आपको टैनिंग से मुक्ति और ग्लोइंग स्किन भी मिलेगी। इसी के साथ चलिए हम आपको आज घर में पपीता का फेशियल करने का तरीका बताएंगे जिसे घर पर करना भी बेहद आसान है। 

PunjabKesari

ये है स्टेप बाय स्टेप पपीता फेशियल करने का आसान तरीका 

- सबसे पहले आपको पपीता से फेशियल करने के लिए आपको पका और जूसी पपीता लेना है।

-अब पपीते के सॉफ्ट क्यूब्स को मैश कर लें और इससे पेस्ट जैसा तैयार कर लें।

-फेशियल के लिए आपको 1 कटोरी लेनी है उसमें आधा चम्मच शहद डालना है।

PunjabKesari

-इसमें आधा चम्मच चावल का आटा और आधा चम्मच चीनी मिलानी है।

-इसमें 1-2 चम्मच पपीता के पल्प से तैयार पेस्ट मिलाकर सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।

-अब चेहरे को गुलाबजल से हल्का गीला कर लें और उसके बाद फेस पर पपीता का तैयार मिक्सचर लगाएं।

-आपको इसे फेस पर अप्लाई करते हुए हाथ से हल्की मसाज करनी है। 

-पपीता के पेस्ट को पूरे फेस पर फेशियल की तरह ही मसाज करते हुए लगातार लगाना है। 

PunjabKesari

-जब पूरा पेस्ट खत्म हो जाए तो चेहरे को 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

-इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। आपके चेहरे पर फेशियल जैसा निखार आ जाएगा।

Related News