22 DECSUNDAY2024 4:07:28 PM
Nari

Kareena Kapoor के जैसे स्किन करेगी Glow, होममेड Papaya Face Pack बनाकर लगाए

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 21 Aug, 2024 08:58 PM
Kareena Kapoor के जैसे स्किन करेगी Glow, होममेड Papaya Face Pack बनाकर लगाए

नारी डेस्कः पपीता सिर्फ आपके पेट के लिए बल्कि आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। पपीते में विटामिन सी भरपूर होता है जो आपकी स्किन को हैल्दी रखने में मदद करता है। वैसे तो हफ्ते में 2 से 3 बार आपको पपीते का एक बाउल खाना चाहिए लेकिन ग्लो के लिए आप पपीते का फेस पैक भी बनाकर लगा सकते हैं क्योंकि ग्लो पाने का ये सबसे बेहतरीन और नैचुरल तरीका है। बहुत सी एक्ट्रेस भी पपीते का बना होममेड फेसपैक लगाती हैं। चलिए आपको पैक बनाने की आसान ही विधि बताते हैं। 

पपीता फेस पैक बनाने की विधि

पका हुआ पपीता - 1/4 कप (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
शहद - 1 चम्मच
दही - 1 चम्मच

इस तरह से लगाएं पैक 

पके हुए पपीते के टुकड़ों को अच्छी तरह से मैश करें ताकि एक चिकना पेस्ट बन जाए।
फिर इसमें इसमें शहद और दही मिक्स करें और पैक को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें।
इसे 15-20 मिनट के लिए सूखने दें।
गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें और साफ तौलिए से सुखा लें।

 PunjabKesari, nari punjabkesari

पैक लगाने के फायदे

त्वचा में चमक

पपीते में पपेन एंजाइम होता है, जो डेड स्किन को हटाकर नई त्वचा को उजागर करता है, जिससे स्किन में नैचुरल ग्लो आता है।

यह भी पढ़ेंः घर पर ही बनाए नैचुरल ब्लश, त्वचा पर आएगा गुलाबी निखार

नैचुरल मॉइस्चराइजर

शहद और दही त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करते हैं, जिससे यह नरम और मुलायम बनती है।

स्किन एक्सफोलिएशन

पपीता त्वचा को हल्के से एक्सफोलिएट करता है, जिससे टैनिंग कम होती है और स्किन टोन बेहतर होती है।

एंटी-एजिंग

पपीता में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं।

इस फेस पैक हफ्ते में 2 बार लगाने से आपकी त्वचा में एक नैचुरल ग्लो आ सकता है।

Related News