22 NOVFRIDAY2024 7:14:28 AM
Nari

शादी-पार्टी में जाने से पहले सिर्फ 2 मिनट लगा लें, हीरे जैसे चमकेगा चेहरा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Sep, 2021 12:52 PM
शादी-पार्टी में जाने से पहले सिर्फ 2 मिनट लगा लें, हीरे जैसे चमकेगा चेहरा

शादी-पार्टी या किसी जरूरी फंक्शन पर जाना हो तो महिलाएं सबसे पहले चेहरे का ग्लो चेक करती हैं। अब इतनी अर्जेंसी में पार्लर जाना भी मुमकिन नहीं। तो ऐसा क्या किया जाए कि चेहरा तुरंत ग्लो करने लगे। ऐसे में आप नेचुरल तरीके से इंस्टेंट ग्लो बढ़ा सकती हैं और पार्टी की रौनक बन सकती हैं। यहां हम आपको एक फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिससे ना सिर्फ चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आएगा बल्कि इसके नियमित इस्तेमाल से कई ब्यूटी प्रॉब्लम्स भी दूर होंगी।

इसके लिए आपको चाहिए

संतरे के छिलका
दही / दूध/ मलाई
गुलाबजल
बादाम पाउडर

PunjabKesari

पैक बनाने का तरीका

1. सबसे पहले संतरे के छिलकों को धोकर धूप में सुखा लें। फिर इसे पीसकर बारीक पाउडर बना लें। उसी तरह बादाम को धूप में सुखाकर पाउडर बना लें।
2. एक बाउल में संतरे का छिलका, बादाम पाउडर और दही / दूध/ मलाई को बराबर मात्रा में मिलाएं।
3. फिर इसमें जरूरतअनुसार गुलाबजल मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें। इसे 5 मिनट के लिए रख दें, ताकि सारी सामग्री मिक्स हो जाए।
4. इंस्टेंट पैक बनाने के लिए आप संतरे के छिलकों व बादाम को पीसकर कंटेनर में स्टोर कर सकती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश से अच्छी तरह साफ करें। आप चाहे तो गुलाबजल, एलोवेरा से क्लीजिंग भी कर सकते हैं।
. इसके बाद पैक की मोटी लेयर चेहरे पर लगाएं और इसे कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
. इसके बाद गुलाबजल से मसाज करते हुए पैक को ताजे पानी से धो लें। आप चाहे तो इस पैक को हाथों-पैरों, गर्दन पर भी लगा सकते हैं।
. आखिर में एलोवेरा या किसी भी एसेंशियल ऑयल से चेहरे की मसाज करें।

PunjabKesari

सेंसटिव स्किन वाले क्या करे?

अगर स्किन सेंसटिव है तो चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं। वहीं, सर्दियों में स्किन रुखी-सूखी हो जाती है तो इसमें मलाई मिलाकर लगाएं।

कितनी बार करें इस्तमेाल?

हफ्ते में कम से कम 3 बार इस पैक का इस्तेमाल जरूर करें। अगर आपके पास समय की कमी रहती है तो हफ्ते में 2 बार यह पैक लगाएं। आप चाहे तो रात को सोने से पहले भी इस पैक को लगा सकते हैं। वहीं, अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो कम से कम 30 मिनट पहले यह पैक लगाएं और फिर मेकअप करें।

क्यों फायदेमंद है यह पैक?

. संतरे के छिलकों का पाउडर बैक्टीरिया से लड़ता है और पोर्स को क्लीन करता है।
. इसके नियमित इस्तेमाल से झुर्रियों,फाइन लाइन्स, दाग-धब्बों को दूर करने में मददगार है।
. बादाम पाउडर टैनिंग मिटाने के साथ त्वचा को पोषण भी देता है जिससे वो ग्लो करती है।
. दही में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जिससे त्वचा की रंगत निखरती है। / दूध/ मलाई से त्वचा का नेचुरल मॉइश्चराइजर बरकरार रहता है।

PunjabKesari

Related News